
प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत में तेजी से घट रहे कोरोनावायरस के नए मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार को हुई. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ''62 लाख से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और साप्ताहिक संक्रमण दर 6.24% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 5.16% संक्रमण दर रही है. एक्टिव केस 9 लाख से नीचे हैं और आज 5वां दिन है, जब मामले 9 लाख से कम हैं.''
दिल्ली की शांति एवं सद्धाव समिति ने फेसबुक मामले की जांच प्रक्रिया के दौरान गवाहों से बात की
उन्होने कहा, ''अभी इस महामारी के खिलाफ आने वाले दो महीने और भी जुटकर लड़ना होगा. साधारण और सबको समझ आ जाने वाला संदेश है कि अगर हम साथ मिलकर इस बीमारी से लड़े तो जीता जा सकता है. हमें अहम बातों पर जोर देना होगा. मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथ धुलें. साथ ही 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' नारे को फॉलो करना बेहद जरूरी है.''
राजेश भूषण ने कहा, ''टेस्ट बढ़ने से पाजिटिविटी रेट घट रहा है. टेस्ट पर मिलियन के अनुसार 14 राज्य में कई देशों से अधिक है. इसके बावजूद पाजिटिविटी रेट नेशनल एवरेज से कम है. अब तक कुल 86.78% लोग ठीक हो चुके हैं और 11.69% एक्टिव मरीज हैं, जबकि मौतों का प्रतिशत 1.53% है. 10 राज्यों में 79% एक्टिव केस है. केवल 3 राज्य करीब 50% प्रतिशत के मामले हैं.''
अब 'दिल्ली कोरोना ऐप' पर गैर कोविड ICU बेड्स की भी मिलेगी पूरी जानकारी
कोरोनावायरस से मौतों के आंकड़ों पर स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक इस महामारी से 70% पुरुष, 30% महिला की मौत हुई है, जबकि 53% मौत 60 वर्ष से ऊपर वालों की हुई है. वहीं, 35 प्रतिशत मौत 45-60 वर्ष के लोगों की हुई.