
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो).
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जानकारी उनके व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने दी. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप 10 दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उनके डॉक्टर सीन कॉनली ने कहा, "मैं आपके साथ साझा कर सकता हूं कि ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है."
इससे पहले व्हाइट हाउस के फिजिशियन सीन कॉनले ने शनिवार देर रात कहा था,'आज शाम को ये सूचित करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ट्रम्प से अब किसी को कोरोना का खतरा नहीं है.' उन्होंने कहा कि वह अब सार्वजनिक जीवन में लौट सकते हैं. राष्ट्रपति को पिछले हफ्ते शुक्रवार से ही बुखार नहीं है. राष्ट्रपति ट्रम्प का COVID-19 के लिए चिकित्सकों के दल द्वारा बताया गया उपचार पूरा हो गया है.
यह भी पढ़ें:माइक्रोसॉफ्ट ‘Work From Home' नीति का विस्तार करेगा, कुछ कर्मचारियों के लिए इसे स्थायी बनाएगा
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के कोरोना संक्रमित होने के बारे में पिछले हफ्ते पता चला था और इस शनिवार को इसके 10 दिन पूरे हो गए. डॉक्टर कॉनले ने कहा था कि शनिवार तक उनका सार्वजनिक जीवन में लौटना सुरक्षित होगा. फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और रैलियां करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अच्छा, बहुत अच्छा बल्कि एकदम बढ़िया महसूस कर रहा हूं. मैं तैयार हूं, रैलियां करना चाहता हूं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)