6 महीने बाद फिर से खुला गुजरात का श्री स्वामीनारायण मंदिर, चढ़ाए गए 3 हजार किलो सेब

अहमदाबाद का श्री स्वामीनारायण मंदिर(Shri Swaminarayan temple) 6 महीने बाद एक बार फिर से श्रद्धालुओं के खुल गया है. आज 13 अक्टूबर को मंदिर खुलने के पहले दिन ही भगवान स्वामिनारायण को लगभग 3000 किलो सेब चढ़ाए गए.

6 महीने बाद फिर से खुला गुजरात का श्री स्वामीनारायण मंदिर, चढ़ाए गए 3 हजार किलो सेब

6 महीने बाद फिर से खुला गुजरात का श्री स्वामीनारायण मंदिर, चढ़ाए गए 3 हजार किलो सेब

गुजरात:

अहमदाबाद का श्री स्वामीनारायण मंदिर(Shri Swaminarayan temple) 6 महीने बाद एक बार फिर से श्रद्धालुओं के खुल गया है. आज 13 अक्टूबर को मंदिर खुलने के पहले दिन ही भगवान स्वामिनारायण को लगभग 3000 किलो सेब चढ़ाए गए. भगवान को चढ़ाए गए ये सेब COVID-19 पॉजिटिव मरीजों और हेल्थकेयर वर्कर्स में बांट दिए जाएंगे. कोरोनोवायरस महामारी के कारण महीनों तक बंद रहने के बाद मंदिर के फिर से खोलने का प्रस्ताव दिया गया था. मंदिर के एक पुजारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "पूजा करने के बाद, ये सेब COVID-19 पॉजिटिव मरीजों और हेल्थकेयर वर्कर्स के बीच वितरित किया जाएगा."

बता दें कि गुजरात में वर्तमान में डेढ़ लाख से अधिक कोरोनोवायरस के मामले हैं और राज्य में अबतक कोरोनावायरस संक्रमण से 3,566 लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- सबरीमाला में सुरक्षा व्यवस्था का काम पूरा, मासिक 5 दिवसीय पूजा के लिए 16 अक्टूबर को खुलेगा मंदिर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com