मध्यप्रदेश में एक ऑटो चालक की लापरवाही उसकी जान के लिए बन गई मुसीबत

जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत शोभापुर में एक ऑटो चालक की लापरवाही उसकी जान के लिए मुसीबत बन गई.

मध्यप्रदेश में एक ऑटो चालक की लापरवाही उसकी जान के लिए बन गई मुसीबत

युवकों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा.

जबलपुर :

जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत शोभापुर में एक ऑटो चालक की लापरवाही उसकी जान के लिए मुसीबत बन गई. लोडिंग ऑटो चालक ने स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मार दी जिसके बाद युवती ने फोन करके अपने रिश्तेदार को वहां पर बुला लिया, बाइक और कार से पहुंचे कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर ऑटो चालक को तालिबानी अंदाज में बेदम पीटा, यहां तक कि युवकों की पिटाई से ऑटो चालक बेहोश भी हो गया लेकिन गुंडे के रूप में पहुंचे युवकों ने उसे लात, घूसों से जमकर पीटा और वहीं पड़ा लोहे का भारी भरकम पटिया उसके पैरों पर पटक दिया.

यह भी पढ़ें: MP में कोरोना संक्रमण के मामले डेढ़ लाख के करीब पहुंचे, 21 और लोगों की मौत

मौके पर लोगों की भीड़ जमा थी लेकिन किसी ने भी इन गुंडों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. इसके बाद युवक उसे बाइक में डालकर अपने साथ ले गए. बीच सड़क पर दिन दहाड़े हुई यह घटना रविवार की है, जिसमें ऑटो चालक की छोटी सी गलती उसके लिए बड़ी परेशानी बन गई, हादसे में उसका ऑटो भी पलट गया था जिसमें सेंटिंग का सामान रखा हुआ था और वह हादसे के दौरान सड़क पर फैल गया था.

बहरहाल मामला जब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल वीडियो की जानकारी जुटाकर मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपियों में दो युवकों के नाम गुड़ी और अभिषेक हैं जो उस क्षेत्र के नामी बदमाश हैं और उनके खिलाफ पुलिस थानों में एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस अब इन अपराधियों की तलाश कर रही है वहीं ऑटो चालक का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com