
देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 71,20,538 तक पहुंच गए हैं.
Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के 66,732 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 71 लाख के पार पहुंच गये, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 61 लाख हो गई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 86.36 प्रतिशत पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 71,20,538 तक पहुंच गए. एक दिन में संक्रमण के कारण 816 और मौतें होने से वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,09,150 तक पहुंच गई. लगातार चौथे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,61,853 है, जो कि कुल मामलों का 12.10 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates in Hindi:
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3,860 हो गई.