Coronavirus India Updates:झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये

भारत में कोविड-19 के 66,732 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 71 लाख के पार पहुंच गये, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 61 लाख हो गई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 86.36 प्रतिशत पर पहुंच गई.

Coronavirus India Updates:झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये

देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 71,20,538 तक पहुंच गए हैं.

Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के 66,732 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 71 लाख के पार पहुंच गये, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 61 लाख हो गई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 86.36 प्रतिशत पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 71,20,538 तक पहुंच गए. एक दिन में संक्रमण के कारण 816 और मौतें होने से वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,09,150 तक पहुंच गई. लगातार चौथे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,61,853 है, जो कि कुल मामलों का 12.10 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है. 


Coronavirus Updates in Hindi: 
 

Oct 13, 2020 06:15 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस के 581 नए मामले सामने आये
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3,860 हो गई.
Oct 13, 2020 05:44 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 2875 नये मामले सामने आये
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2875 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस महामारी से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,45,247 हो गई है.

Oct 13, 2020 05:43 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,583 नए मामले सामने आये
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 3,583 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,98,389 हो गई.

Oct 13, 2020 05:43 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 798 तक पहुंच गयी है जबकि सोमवार को संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93035 हो गयी.