बिहार में बीजेपी ने NDA उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे नौ नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया

Bihar Election 2020: चार पूर्व विधायकों रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, रवींद्र यादव और अजय प्रताप के अलावा आरएसएस से जुड़े और एक समय में झारखंड के प्रभारी रहे राजेंद्र सिंह भी निष्कासित

बिहार में बीजेपी ने NDA उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे नौ नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया

प्रतीकात्मक फोटो.

पटना:

Bihar Election 2020: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए (NDA) के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के नौ नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.  बीजेपी ने पार्टी के नेता रोहतास के राजेंद्र सिंह, रोहतास के ही रामेश्वर चौरसिया, पटना ग्रामीण कीं डॉ उषा विद्यार्थी, झाझा के रवींद्र यादव, भोजपुर की श्वेता सिंह, जहानाबाद की इन्दु कश्यप, पटना ग्रामीण के अनमिल कुमार, मृणाल शेखर और जमुई के अजय प्रताप को निष्कासित कर दिया है.

इनमें से चार पूर्व विधायक हैं जिसमें रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, रवींद्र यादव और अजय प्रताप शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है आरएसएस से जुड़े और एक समय में झारखंड के प्रभारी राजेंद्र सिंह का निष्कासन है.

mvut4hbg

बिहार प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने निष्कासित नेताओं को भेजे गए पत्र में लिखा है कि ''आप लोग एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. इससे एनडीए के साथ-साथ पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. यह पार्टी अनुशासन के विरुद्ध कार्य है. अत: आप लोगों को पार्टी विरुद्ध इस कार्य के कारण पार्टी  से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है.''  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com