RCB vs KKR IPL Score Live Updates: बेंगलोर ने 14वें ओवर में छुआ 100 का आंकड़ा

RCB vs KKR Live Match Score Updates: नारायण के लिए हालांकि यह आईपीएल में पहली चेतावनी है.दूसरी चेतावनी के बाद उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लग जाएगा. इससे केकेआर के शिविर में परेशानी का माहौल है. वह दबाव की स्थिति में कप्तान दिनेश कार्तिक के सबसे अहम हथियारों में से एक रहे हैं.

RCB vs KKR IPL Score Live Updates: बेंगलोर ने 14वें ओवर में छुआ 100 का आंकड़ा

RCB vs KKR, IPL 2020 Score: बेंगलोर और केकेआर के बीच रोमांचक टक्कर की उम्मीद है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में लगातार दो करीबी मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेंगलोर रॉयल टॉस जीतकर शारजाह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर रही है. विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. आज केकेआर ने सुनील नरेन की जगह टॉम बैंटन को इलेवन में शामिल किया है.

Oct 12, 2020 20:36 (IST)
एबी का गजब चौका
12.5 एबी का स्ट्रेट ड्राइव...और शॉट सामने स्टंप्स से टकराया..और टकराकर मिडऑफ की तरफ करीब 90 अंश को कोण पर बाउंड्री के पार चला गया..ऐसा भी होता है..
Oct 12, 2020 20:34 (IST)
फिंच हो गए फिस्स !!
12.2 यॉर्कर इतनी सटीक होगी, तो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी पस्त हो जाएगा..बोल्ड हो गए..
Oct 12, 2020 20:31 (IST)
नागरकोटी का शानदार ओवर
11.6 और सिर्फ 4 ही रन खर्च किए इस युवा गेंदबाज ने...बेंगलोर की गति कुंद कर दी है वरुण के साथ मिलकर..बेहतरी बॉलिंग..
Oct 12, 2020 20:23 (IST)
नागरकोटी का अच्छा ओवर
9.6 गति का अच्छा मिश्रण किया नागरकोटी ने...चालाकी दिखा रहे हैं...रिजल्ट मिला..6 रन ही तो दिए..
Oct 12, 2020 20:17 (IST)
वरुण चक्रवर्ती का टाइट ओवर..
8.6 सामने दिग्गज बल्लेबाज..विराट और फिंच..बैटिंग पिच..और रन दिए सिर्फ 3...क्या बात..बहुत बढ़िया..
Oct 12, 2020 20:10 (IST)
देव गए पवेलियन में
7.2 रसेल के खिलाफ जगह बनाकर फिर उड़ाने की कोशिश...स्पेस ही नहीं मिला..परफेक्ट यॉर्कर थी..
Oct 12, 2020 20:05 (IST)
देवदत्त का विजयी छक्का
7.1 विजयी इसलिए कि फंस सकते थे...हाथ छूट गया था बल्ले से...बहरहाल अंत भला, तो छक्का भला..!!
Oct 12, 2020 20:02 (IST)
फिंच का चौका..
6.4 वरुण चक्रवर्ती को पुल कर दिया फिंच ने..चौका बटोर लिया..
Oct 12, 2020 19:57 (IST)
फिंच का चौका
5.6 पुल कर दिया फिंच ने...मौका था शॉर्टफाइन लेग पर नागरकोटी के पास कैच का..चूक गए...
Oct 12, 2020 19:53 (IST)
कमिंस का सस्ता ओवर..
4.6 महंगाई के इस दौर में सिर्फ 4 रन दिए कमिंस ने...
Oct 12, 2020 19:47 (IST)
ये देवदत्त की स्टाइल है..!
3.4 इस पिच और मैदान और देवदत्त को पैरों पर गेंद देना पाप है...सजा बराबर मिलेगी..बेहतरीन फ्लिक..
Oct 12, 2020 19:44 (IST)
3 ओवर बाद 27 रन
पिच आसान है, तो देवदत्त और फिंच दोनों ही शुरू से ही मूड में नजर आ रहे हैं...हाथ खोल रहे हैं...
Oct 12, 2020 19:42 (IST)
देवदत्त का चौके पर चौका
Oct 12, 2020 19:41 (IST)
देवदत्त लय में हैं शुरू से ही
1.2 कमिंस के खिलाफ रूम बनाकर मिडऑफ के ऊपर से जड़ दिया चौका..
Oct 12, 2020 19:38 (IST)
फिंच का छक्का
1.4 प्रसिद्ध कृष्णा को उनके सिर के ऊपर से भेज दिया फिंच ने....
Oct 12, 2020 19:08 (IST)
केकेआर 11 में एक बदलाव
Oct 12, 2020 19:08 (IST)
बेंगलोर 11 में एक बदलाव
Oct 12, 2020 19:03 (IST)
बेंगलोर पहले बैटिंग करेगा
टॉस जीता है विराट कोहली ने...और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला...शारजाह की पिच धाकड़ नजर आ रही है..बैटिंग के लिए..
Oct 12, 2020 18:55 (IST)
पिच देख लो..और हां टॉम बैंटन को केकेआर ने कैप दे दी है..
Oct 12, 2020 18:33 (IST)
अब विराट आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं..
Oct 12, 2020 18:32 (IST)
एबी से बेंगलोर को बहुत उम्मीद हैं आज.
Oct 12, 2020 18:31 (IST)
रसेल का वर्तमान कुछ भी हो...लेकिन इतिहास आरसीबी को डराने को काफी है...नजर दौड़ा लें..
Oct 12, 2020 18:31 (IST)
रसेल का वर्तमान कुछ भी हो...लेकिन इतिहास आरसीबी को डराने को काफी है...नजर दौड़ा लें..
Oct 12, 2020 18:29 (IST)
केकेआर के 4 टॉप परफॉरमरों के बारे में जा लीजिए..
Oct 12, 2020 18:28 (IST)
दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं
Oct 12, 2020 18:27 (IST)
नमस्कार दोस्तों....केकेआर और आरसीबी का बेहतरीन मैच आपका इंतजार कर रहा है..