अभिनेता सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार

विख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य में रविवार को आंशिक सुधार हुआ और अब उन्हें ऑक्सीजन पर रखने की जरूरत नहीं है. उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. 

अभिनेता सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार

विख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी (फाइल फोटो).

कोलकाता :

विख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य में रविवार को आंशिक सुधार हुआ और अब उन्हें ऑक्सीजन पर रखने की जरूरत नहीं है. उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. 

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि शनिवार को उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई और उनका सीटी स्कैन भी किया गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘ कल जो उनकी स्थिति थी, उसमें आज सुधार है लेकिन अभिनेता अब भी आईसीयू में हैं. हालांकि चटर्जी ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं.'' 

यह भी पढ़ें:बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी अब भी उच्च खतरे के दायरे में:डॉक्टर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि 85 वर्षीय अभिनेता के इलाज पर नजर रखने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है और बोर्ड ही अभिनेता को जरूरत पड़ने पर दूसरी बार प्लाज्मा थेरेपी देने पर निर्णय लेगा. शुक्रवार को अभिनेता को आईसीयू में भेजा गया था क्योंकि उन्हें बेचैनी की शिकायत थी.

उन्हें मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)