
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के वीडियो पर फैंस ने किये मजेदार कमेंट
खास बातें
- शाहिद कपूर ने वीडियो में दिए अजीबो-गरीब एक्सप्रेशंस
- शाहिद कपूर का वीडियो हुआ वायरल
- फैंस ने शाहिद कपूर को दी ये सब ना करने की सलाह
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक्टर अपने अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी की तैयारी में लगे हुए हैं. लेकिन, वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह कार में बैठे-बैठे गाने सुनते हुए एक्सप्रेशंस देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहिद कपूर ऐसे एक्सप्रेशंस देते हैं, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. एक्टर के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 9 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक्टर कार में बैठकर गाने सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने सुनते सुनते अचानक एक्टर अजीबो-गरीब एक्सप्रेशंस देने लगते हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, "मूड..." वीडियो में एक्टर ब्लैक गॉगल्स लगाए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर जहां कई फैंस हंसने वाला रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं कई फैंस ने उनसे पूछा, "क्या हो गया है आपको..."


>
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'जर्सी' (Jersey) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा बीते साल 2019 में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. इस फिल्म को संदीप रेड्डी ने निर्देशित किया था.