भारत में कोरोना से 60 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए. (फाइल फोटो)
Coronavirus India LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.71 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.72 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 70 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,53,806 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 74,383 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 89,154 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 918 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 60,77,976 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,08,334 लोगों की जान गई है. 8,67,496 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 86.16 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.89 फीसदी है. डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है. 10 अक्टूबर को 10,78,544 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 8,68,77,242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले 70 लाख पार
NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,53,806 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 74,383 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 89,154 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 918 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 60,77,976 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,08,334 लोगों की जान गई है. 8,67,496 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 86.16 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.89 फीसदी है. डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है.
Coronavirus Updates: म्यूजिक थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, गुजरात के सर सयाजी राव गायकवाड़ अस्पताल में कोरोना मरीजों को म्यूजिक थेरेपी भी दी जा रही है.
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना से ठीक हुए 60 लाख से ज्यादा लोग
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना से 60 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले (61 फीसदी एक्टिव केस) देखने को मिल रहे हैं, उन्हीं राज्यों में कुल ठीक होने वालों का प्रतिशत 54.3 है.
Coronavirus Updates: कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर भाजपा सांसद का कार्यालय सील, बीजद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर सत्तारूढ़ बीजद के विधायक उमाकांत सामंत्रे के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के एक दिन बाद शनिवार को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने इन्हीं आरोपों में यहां भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी का कार्यालय सील कर दिया.
बिहार में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.87 फीसदी हुई
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,140 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,94,965 हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 93.87 फीसदी हो गई है.
हरियाणा में कोविड-19 के 1,158 नए मामले सामने आये
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 1,158 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,41,090 हो गई. वहीं इस वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,572 हो गई.
छत्तीसगढ़ में 2688 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टिछत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2688 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,40,258 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 267 नये मामले सामने आयेहिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 267 नए मामले सामने आने के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,245 हो गई. वहीं संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 244 हो गई.
पंजाब में कोविड-19 के 890 नए मामले, 25 लोगों की मौतपंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 890 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,317 हो गई. वहीं संक्रमण से 25 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,798 हो गई.