दिल्ली में युवक की पिटाई से मौत, पांच आरोपी पकड़े गए

मृतक के परिवार ने उसके साथ पढ़ने वाली लड़की के भाई और परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया

दिल्ली में युवक की पिटाई से मौत, पांच आरोपी पकड़े गए

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

उत्तर पश्चिम जिले के आदर्श नगर थाना इलाके में 7 अक्टूबर को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके साथ पढ़ने वाली लड़की के भाई और परिवार वालों पर मृतक का परिवार लगा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 3 नाबालिगों समेत कुल 5 आरोपियों को पकड़ा है.

पुलिस के मुताबिक सात अक्टूबर को बाबू जगजीवन राम अस्पताल से एक शख्स की मौत की सूचना मिली. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान राहुल के तौर हुई ,राहुल के कोई बाहरी चोट नहीं दिख रही थी लेकिन जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उसके स्पलीन में गहरी चोट है जिससे उसकी मौत हुई. राहुल आदर्श नगर इलाके की मूलचंद कॉलोनी का रहने वाला था. राहुल घर में रहकर ट्यूशन पढ़ाता था और बीए सेकंड ईयर का छात्र था. 

परिजनों का आरोप है कि राहुल के साथ एक लड़की की दोस्ती थी. जिसके परिवार वालों ने राहुल को बच्चों को ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से बाहर बुलाया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. लड़की जहांगीरपुरी की रहने वाली है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मनवार हुसैन और अब्दुल महार समेत 5 लोगों को पकड़ लिया है. आरोपियों में 3 नाबालिग हैं.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com