अनूप जलोटा ने पहना सेहरा तो जसलीन मथारू दुल्हन के गेटअप में आईं नजर, खूब वायरल हो रहीं Photos

अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

अनूप जलोटा ने पहना सेहरा तो जसलीन मथारू दुल्हन के गेटअप में आईं नजर, खूब वायरल हो रहीं Photos

अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu)

नई दिल्ली:

अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों की फोटो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने 'बिग बॉस 12' (Bigg Boss) में मशहूर गायक अनुप जलोटा  (Anup Jalota) की गर्लफ्रेंड बनकर एंट्री की थी और काफी चर्चा में भी रही थीं. इस जोड़ी में से कोई भी हालांकि फिनाले में तो नहीं पहुंचा, लेकिन घर से बाहर आने के बाद भी दोनों अपने रिश्ते को लेकर खासी सुर्खियां बटोरते हैं. अब फिर से कुछ ऐसा हुआ जिससे ये दोनों सुर्खियों में आ गए हैं.

Anushka Sharma का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, 'ओए बॉय चार्ली' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस

अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की तस्वीरें खूब सुर्खियों में है, जिसे देख फैन्स भी शॉक्ड हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें अनूप जलोटा सिर पर सेहरा पहने नजर आ रहे हैं और साथ में सलीन मथारू दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. जसलीन मथारू ने ही इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है लेकिन उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है. 

Neha Kakkar ने पोल्का डॉट ड्रेस में 'आंख मारे' पर मेल्विन लुईस के साथ यूं किया डांस, Viral हुआ Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खबर है कि अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. बता दें कि जसलीन मथारू ने 11 साल की उम्र में शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत सीखना शुरू किया था और 16 साल की उम्र में उन्होंने इंटर कॉलेज गायन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला गायक का खिताब जीता. बता दें कि जसलीन मथारू उस समय एकदम सुर्खियों में आ गई थीं, जब वो अनूप जलोटा के साथ बिग बॉस 12 में जोड़ी बनाकर आई थीं. दोनों की दोस्ती को लेकर कई तरह के सवाल भी उठे थे. लेकिन घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने कहा था कि वे सिर्फ शो के लिए जोड़ी बनकर आए थे. अनूप जलोटा ने अपनी दोस्ती को लेकर लगाए जा रहे सभी कयासों से इनकार कर दिया था.