संजय कपूर की बेटी शनाया ने ब्लैक ड्रेस में यूं किया शानदार बेली डांस, खूब Viral हो रहा है Video

शनाया कपूर का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में जबरदस्त अंदाज में बेली डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

संजय कपूर की बेटी शनाया ने ब्लैक ड्रेस में यूं किया शानदार बेली डांस, खूब Viral हो रहा है Video

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने ब्लैक ड्रेस में किया जबरदस्त बेली डांस

खास बातें

  • संजय कपूर की बेटी शनाया ने जबरदस्त अंदाज में किया बेली डांस
  • वीडियो में दिखा शनाया कपूर का खूबसूरत अंदाज
  • शनाया कपूर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) फिल्मों से काफी दूर हैं, लेकिन अपने स्टाइल को लेकर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस स्टाइल के लिए शनाया कपूर खूब जानी जाती हैं. हाल ही में शनाया कपूर का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में जबरदस्त अंदाज में बेली डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में शनाया कपूर का डांस और उनका अंदाज देखने लायक है. इस वीडियो को शनाया की डांस टीचर संजना मुथरेजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 18 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


 
संजना मुतरेजा (Sanjana Muthreja) द्वारा साझा किये गए शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) इस वीडियो में अपनी डांस टीचर के साथ ड्रम की हर बीट पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. उनके इस डांस को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के डांस मूव और उनके एक्सप्रेशंस भी काफी कमाल के लग रहे हैं. शनाया कपूर का यह वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. ब्लैक ड्रेस में उनका लुक भी देखने लायक है. इस वीडियो को साझा करते हुए संजना मुथरेजा ने लिखा, "शनाया कपूर के साथ ड्रम सोलो, अगली चीज के लिए तैयार रहें."

Happy Daughters Day @shanayakapoor02

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन उनकी फोटो और वीडियो अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शनाया कपूर के पिता संजय कपूर भी अकसर उनकी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं. अनन्या पांडे की तरह शनाया ने भी प्रिस्टीजियस ले बॉल डेस डेब्यूटेंट्स पेरिस में डेब्यू किया था. गौरतलब है कि शनाया कपूर ने अपनी कजन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है. इससे इतर उन्हें अकसर अपनी बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और सुहाना खान के साथ देखा जाता है.