17 अक्टूबर से फिर दौड़ेगी Tejas Express, कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए गए विशेष इंतजाम

IRCTC तेजस एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कोविड गाइडलाइंस का पूरा खयाल रखा जाएगा, वहीं रेलवे इन ट्रेनों के लिए विशेष तैयारियां करेगी. 

17 अक्टूबर से फिर दौड़ेगी Tejas Express, कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए गए विशेष इंतजाम

दिल्ली-लखनऊ और मुंबई-अहमदाबाद रूट पर फिर शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस से फैली कोविड-19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से बंद देश की पहली 'कॉरपोरेट ट्रेन' तेजस एक्सप्रेस जल्द ही फिर से पटरियों पर दौड़ने लगेगी. दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद, इन दो रूट्स पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का ऑपरेशन देखने वाली IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) इस ट्रेन को फिर से चलाने की तैयारी कर रही है. 

IRCTC तेजस एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कोविड गाइडलाइंस का पूरा खयाल रखा जाएगा, वहीं इन ट्रेनों के लिए विशेष तैयारियां होंगी.

IRCTC ने तय किया गया है कि तेजस से सफर करने वाले सभी यात्रियों को एक कोविड किट दी जाएगी, इसमें निजी सेफ्टी के लिए सभी जरूरी चीजें दी जाएंगी. रेलवे ट्रेन से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की यात्रा के पहले थर्मल स्कैनिंग करेगा. थर्मल स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा. यहां तक कि यात्रियों का हर लगेज और बैग वगैरह भी सैनिटाइज़ किया जाएगा. ट्रेन में जो भी सार्वजनिक जगहें होंगी, उनको भी वक्त-वक्त पर सैनिटाइज़ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यात्रियों से 10-30 रुपये तक यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी में रेलवे, AC क्लास के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क

बता दें कि तेजस एक्सप्रेस निजी ट्रेन है. अभी यह दो रूट पर चलती है. फरवरी में घोषणा हुई थी कि तीसरी ट्रेन इंदौरा से वाराणसी के बीच शुरू की जाएगी, वहीं, दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर भी तेजस चलाने की बात हुई थी.

रेलवे ने लॉकडाउन के बाद अपनी सर्विस पूरी तरह (यात्री सेवा) बंद कर दी थी, हालांकि प्रवासी मजदूरों के पलायन के बाद देशभर में श्रमिक ट्रेनें चलाई गई थीं. बाद में रेलवे ने कई चरणों में रेलवे की पूरी सुविधाओं और ट्रेनों को चलाने की घोषणा की. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित होंगे रेलवे स्टेशन, यात्रियों से लिए जाएंगे यूजर्स चार्जेस