सरकार ने छह रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में एक बयान में जानकारी दी कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गेहूं, चना, मसूर, सरसों, ज्वार और कुसुम फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी है।
गेहूं के समर्थन मूल्य में 50 रुपये की वृद्धि कर इसकी कीमत एक हजार नौ 75 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। मसूर के समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये, सरसों तथा चना के लिए दो सौ 25 रुपये, ज्वार के लिए 75 रुपये, जबकि कुसुम के समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल एक सौ 12 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
श्री तोमर ने बताया कि सरकार ने पिछले छह वर्षों में सरकारी खरीद के लिए किसानों के लिए लगभग सात लाख करोड़ रुपये की राशि मंजूरी की है। यह यूपीए सरकार के दस साल के शासनकाल के दौरान किसानों के लिए स्वीकृत राशि से लगभग दोगुना है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में यह वृद्धि, इसके और सरकारी खरीद की गारंटी के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने फिर कहा कि संसद में पारित हाल के कृषि विधेयकों का, न्यूनतम समर्थन मूल्य या कृषि उत्पाद वितरण समिति अधिनियम के प्रावधानों पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ेगा। श्री तोमर ने किसानों से अपील की कि वे विपक्षी दलों की भ्रमित करने वाली या झूठी राजनीतिक पैंतरेबाजी से गुमराह न हों।