भारत में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 80 प्रतिशत से अधिक हुई

भारत में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर 80 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोगियों के स्‍वस्‍थ होने की दर 80 दशमलव एक-दो प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान, 93 हजार से अधिक कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। लगातार स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़ने से यह सुनिश्चित हो गया है कि देश में संक्रमितों की संख्‍या में कमी आई है और वर्तमान में संक्रमितों का प्रतिशत 18 दशमलव दो आठ है।

देश में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्‍या 54 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 86 हजार 961 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि केन्‍द्र की रणनीतिक और वर्गीकृत टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट नीति के कारण प्रभावी परिणाम सामने आएं हैं और इससे मृत्‍युदर में कमी आई है। वर्तमान में, देश में मृत्‍युदर एक दशमलव छह प्रतिशत है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटों में, एक हजार 130 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्‍या 87 हजार 882 हो गई है।

आईसीएमआर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, सात लाख 31 हजार से अधिक परीक्षण किए गए हैं। अब तक कुल छह करोड़ 43 लाख से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय प्रयोगशाला नेटवर्क के विस्तार से परीक्षण अधिक संख्‍या में किए जाने की रणनीति को बल मिला है। वर्तमान में सरकारी क्षेत्र में एक हजार 62 प्रयोगशालाओं और 7 सौ 12 निजी प्रयोगशालाओं के साथ कुल एक हजार 774 प्रयोगशालाएं लोगों को व्यापक परीक्षण सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *