Last Updated : Sep 16, 2020 07:44 PM IST | Source: PTI

Tax refunds worth over Rs 1.06 lakh crore issued to 30.92 lakh taxpayers till September 15: CBDT

The tax refunds includes personal income tax (PIT) refunds amounting to Rs 31,741 crore issued to 29.17 lakh taxpayers and corporate tax refunds worth Rs 74,729 crore to over 1.74 lakh taxpayers.

PTI

The income tax department on Wednesday said it has issued refunds of over Rs 1.06 lakh crore to more than 30 lakh taxpayers between April 1 to September 15.

This includes personal income tax (PIT) refunds amounting to Rs 31,741 crore issued to 29.17 lakh taxpayers and corporate tax refunds worth Rs 74,729 crore to over 1.74 lakh taxpayers.

"CBDT issues refunds of over Rs 1,06,470 crore to more than 30.92 lakh taxpayers between 1st April, 2020 to 15th September, 2020."

"Income tax refunds of Rs 31,741 crore have been issued in 29,17,169 cases & corporate tax refunds of Rs 74,729 crore have been issued in 1,74,633 cases,” the Central Board of Direct Taxes tweeted.

The government has emphasised on providing tax-related services to taxpayers without any hassles and has been clearing up pending tax refunds.
First Published on Sep 16, 2020 07:41 pm

Tax refunds worth over Rs 1.06 lakh crore issued to 30.92 lakh taxpayers till September 15: CBDT

In biggest one-day jump, India registers 1290 Coronavirus deaths, total COVID19 cases cross 50 lacs, as 90123 cases emerge in last 24 hours - कोरोनावायरस से एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 की मौत, कुल COVID-19 केस 50 लाख के पार | India News in Hindi

कोरोनावायरस से एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 की मौत, कुल COVID-19 केस 50 लाख के पार

0 लाख कोरोना के केस दर्ज करने वाला भारत दूसरा देश बन गया है. वहीं, एक दूसरी खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटों में देश में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 16 सितंबर की सुबह तक पिछले एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 लोगों की मौत हुई है.

कोरोनावायरस से एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 की मौत, कुल COVID-19 केस 50 लाख के पार

भारत में हर पांचवें दिन तक कोरोना के नए पांच लाख केस जुड़ रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • भारत में 50 लाख के पार कोरोना केस
  • एक दिन में दर्ज हुईं सबसे ज्यादा मौतें
  • रोज 90 हज़ार से ऊपर दर्ज हो रहे नए मामले
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates: भारत में कोरोनावायरस के केस (Coronavirus Cases) 50 लाख के पार पहुंच गए हैं. 50 लाख कोरोना के केस दर्ज करने वाला भारत दूसरा देश बन गया है. वहीं, एक दूसरी खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटों में देश में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 16 सितंबर की सुबह तक पिछले एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 90,123 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें

भारत में 50 लाख का आंकड़ा पार होने के बाद कुल मामलों की संख्या 50,20,359 चल रही है. वहीं, एक दिन में आने वाले मामलों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में रोज 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 83 हजार से कुछ ज्यादा मामले सामने आए थे.

अगर अहम आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कुल मामलों में से 19.83% यानी 9,95,933 मरीज एक्टिव हैं. रिकवरी रेट 78.52% चल रहा है. मृत्यु दर 1.63% और पॉजिटिविटी रेट- 8.06% पर चल रही है. पिछले 24 घंटों में 11,16,842 टेस्ट हुए हैं. वहीं देश में अब तक कुल 5,94,29,115 टेस्ट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले : स्वास्थ्य मंत्री

वैसे देश में अब तक कुल 39 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 39,42,360 है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 82,961 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में हुई 1290 मौतों के साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 82,066 पर पहुंच गया है.

अगर भारत में प्रति पांच लाख नए केस जुड़ने की रफ्तार को देखें तो यह 39 दिन की अवधि से पांच दिन पर पहुंच गया है. यानी हम हर पांचवें दिन नए पांच लाख केस जोड़ रहे हैं. यानी एक दिन में लगभग एक लाख मामले. एक बार आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

भारत में कुल 230 दिनों में 50 लाख कोरोना मामले सामने आए* 

- 1-5 लाख मामले : 39 दिन

- 5-10 लाख मामले : 20 दिन

- 10-15 लाख मामले: 12 दिन

- 15- 20 लाख मामले : 9 दिन

- 20- 25 लाख मामले : 8 दिन

- 25-30 लाख मामले: 8 दिन

- 30-35 लाख मामले: 7 दिन

- 35-40 लाख मामले: 6 दिन

- 40-45 लाख मामले: 6 दिन

- 45-50 लाख मामले: 5 दिन

Video: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
 

Tax refunds worth over Rs 1.06 lakh crore issued to 30.92 lakh taxpayers till September 15: CBDT

Tax refunds worth over Rs 1.06 lakh crore issued to 30.92 lakh taxpayers till September 15: CBDT