Coronavirus India Updates : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 49 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को सुबह से लेकर मंगलवार को सुबह तक 83,809 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,30,236 पर पहुंच गई है. देश में अब 9,90,061 मरीज एक्टिव अवस्था में हैं. यानी या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर वे डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों पर होम आइसोलेशन में हैं. देश में कोरोना वायरस के हालात को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि पूरी दुनिया में भारत में सबसे ज्यादा कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Tests) कराए जा रहे हैं. यहां तक कि पिछले एक हफ्ते में ही 76 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. भारत में 38.5 लाख मरीज़ ठीक हो चुके हैं. भारत में अभी तक कुल 5.8 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं. भारत समेत दुनिया के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. कोरोना 9.20 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है.
झारखंड में संक्रमण के 1,702 नये मामले सामने आएन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 की वजह से 10 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महमारी में 571 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, इस अवधि में प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1702 नये मामले दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर अबतक झारखंड में 64,439 लोग इस वायरस की चपेट आ चुके हैं.
तमिलनाडु में कोविड-19 से निपटने में 7,000 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्चन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में अब तक 7,167.97 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. वहीं राज्य में संक्रमण के 5,697 नए मामले सामने आए हैं तथा 68 और लोगों की मौत हुई है.
डीसीजीआई ने ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का परीक्षण दोबारा शुरू करने की अनुमति दीन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ.वीजी सोमानी ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी.