Modipon reports standalone net loss of Rs 0.12 crore in the June 2020 quarter

Capital Market 

Reported sales nil

Net Loss of Modipon reported to Rs 0.12 crore in the quarter ended June 2020 as against net loss of Rs 1.00 crore during the previous quarter ended June 2019. There were no Sales reported in the quarter ended June 2020 and during the previous quarter ended June 2019.

Powered by Capital Market - Live News

(This story has not been edited by Business Standard staff and is auto-generated from a syndicated feed.)

First Published: Wed, September 16 2020. 09:30 IST
RECOMMENDED FOR YOU
RECOMMENDED FOR YOU

Modipon reports standalone net loss of Rs 0.12 crore in the June 2020 quarter

PU की बैठक में बड़ा फैसला, इस विवि को दिए जाएंगे करोड़ों रुपए

PU की बैठक में बड़ा फैसला, इस विवि को दिए जाएंगे करोड़ों रुपए

पहले तो कार्य परिषद की बैठक में उपस्थिति सदस्यों ने विरोध जताया, लेकिन शासनदेश के आगे पैसा दिये जाने का निर्णय लेना पड़ा। 

Published by suman Published: September 16, 2020 | 11:25 am
jaunpur

आजमगढ़ विश्वविद्यालय को 50 करोड़ रुपए देने का लिया निर्णय

जौनपुर: आजमगढ़ विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से धनराशि दिये जाने का विरोध पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी करते रहे है, लेकिन अब दबाव में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्य परिषद की बैठक में 50 करोड़ रुपए की धनराशि आजमगढ़ विश्वविद्यालय को दिये जाने का निर्णय लेना पड़ा है। पहले तो कार्य परिषद की बैठक में उपस्थिति सदस्यों ने विरोध जताया, लेकिन शासनदेश के आगे पैसा दिये जाने का निर्णय लेना पड़ा।

शासनदेश का अनुपालन

इस बैठक में कहा गया कि सेल फाइनेंस कार्यरत  शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान मे शासनदेश का अनुपालन किया जायेगा। आय से 75 फीसद वेतन में खर्च किया जायेगा और 25 फीसदी प्रशासनिक मद में खर्च किया जायेगा।

 

यह पढ़ें…मनजिंदर सिंह ने करण जौहर पर लगाया सनसनीखेज आरोप, दर्ज हुई शिकायत

 

कुलपति  की बैठक में निर्णय

कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें मुख्य मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया। जिसमें सबसे अहम मुद्दा आजमगढ़ विश्वविद्यालय को पैसा दिये जाने का है। जिस पर लम्बे विचार विमर्श के बाद शासनदेश के निर्देशों के आगे विवश हो कर पैसा देने पर मुहर लगानी पड़ी है।पाठ्यक्रमों से होने वाली आय  का 75 फीसदी वेतन मद में खर्च किया जायेगा।

मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श

इसके अलावा राज्य विश्वविद्यालय एवं अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में संचालित स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन एवं सेवा शर्तों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।

 

यह पढ़ें…अपराधियों के हौसले बुलंद: लाखों रुपए लूटकर फरार, व्यापारियों में आक्रोश

 

कर्मचारियों ने दिया  हितों का हवाला

बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारी हितों का हवाला देते हुए लगातार आजमगढ़ विश्वविद्यालय को पैसा दिये जाने का विरोध कर रहे थे। कई बार धरना प्रदर्शन करते हुए आन्दोलन भी किया गया था।

 

यह पढ़ें…कंगना ने एक झटके में पूरे बॉलीवुड को कर दिया बेनकाब, कई बड़े स्टार हुए बेचैन

 

कपिल देव मौर्य जौनपुर 

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

    Tags:

और ख़बरें

यह भी पढ़ें