ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा- इमोशनल लेटर...

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा- इमोशनल लेटर...

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) शेयर की फोटो

खास बातें

  • ट्विंकल खन्ना ने बेटे के लिए लिखा इमोशनल लेटर
  • अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव मना रहे हैं अपना 18वां बर्थडे
  • अक्षय कुमार और ट्विंकल ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के बेटे आरव आज अपना 18 वां जन्मदिन मना रहे हैं. ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पार्टी की एक फोटो शेयर की है साथ ही उन्होंने अपने बेटे आरव के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. लेकिन इस इमोशनल नोट के साथ ट्विंकल ने बर्थडे पार्टी कि जो फोटो शेयर की है वह लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है. इस फोटो में ट्विंकल, अक्षय, आरव और उनकी बेटी नितारा के साथ- साथ दो लड़किया नजर आ रही हैं और सभी मूछें लगाए हुए है.  फिलहाल अक्षय अपने परिवार के साथ यूके में है जहां उनकी अगली फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग चल रही हैं साथ ही उनके बेटे भी वहीं पढ़ते हैं तो इस खास मौके पर अक्षय अपने बेटे के साथ जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जन्मदिन की पार्टी की फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, "18 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं आरव! मैं आज आपके लिए लिखने जा रही हूं जिसका जिक्र मैंने पहले भी कई बार किया है. इतने सालों में मैं तुम्हारी टीचर बनी और तुम मेरे. मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है और तुमने मुझसे. मैंने तुम्हें मैथ्स और कुछ तहजीब सिखाई और सिखाया कि रूम से निकलते वक्त लाइट्स बंद करनी चाहिए. वहीं तुमसे मैंने दया की भावना और आशावादी सीखा है. आज मुझे वह छोटा सा क्यूट सा लड़का बहुत याद आ रहा है जो तुम हुआ करते थे लेकिन आज 18 साल के तुम्हे के एक आदमी के रूप में देखकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है.

आपको बता दें कि हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार का बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था. ट्विंकल अचानक से शूटिंग सेट पर पहुंचकर उन्हें विश किया था और केक कट किया था. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इस समय स्कॉटलैंड में हैं। अक्षय अपनी अगली फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग में व्यस्त हैं.