पंजाबी सिंगर बी मोहित के नए सॉन्ग 'ठा करके' की धूम, वायरल हुआ Video

पंजाबी सिंगर बी मोहित ( B Mohit) ने हाल ही में अपना नया सॉन्ग 'ठा करके' (Thaa Karke) रिलीज किया था. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

पंजाबी सिंगर बी मोहित के नए सॉन्ग 'ठा करके' की धूम, वायरल हुआ Video

बी मोहित ( B Mohit) के गाने की धूम

नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर बी मोहित ( B Mohit) ने हाल ही में अपना नया सॉन्ग 'ठा करके' (Thaa Karke) रिलीज किया था. इस गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. बी मोहित ( B Mohit) इससे पहले भी मैशअप और मिरर जैसे सुपरहिट गाने दे चुके हैं. 'ठा करके' (Thaa Karke) पंजाबी सॉन्ग को रेहान रिकॉर्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गानो को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. इस गाने के बोल डी सोल्जर ने लिखा है. साथ ही उन्होंने इसमें संगीत भी दिया है.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बेटे से नहीं मिल पा रही हैं मलाइका अरोड़ा, यूं बयां किया दर्द

'ठा करके' (Thaa Karke) सॉन्ग में करण आउज्ला ने रैप दिया है. साथी ही वो वीडियो में एक्ट्रेस और मॉडल स्वालिना के साथ नजर आ रहे हैं. रुपन बाल ने इस वीडियो में डायरेक्शन दिया है. संदीप रेहान ने सॉन्ग को प्रोड्यूस किया है. 'ठा करके' सॉन्ग को अब तक 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Laxmmi Bomb Teaser: अक्षय कुमार दिवाली पर धमाका करने के लिए हैं तैयार, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

'ठा करके' (Thaa Karke) गाने को लेकर बी मोहित ( B Mohit) कहते हैं: "मैं कड़ी मेहनत करने वाला और अपने दर्शकों के प्रति सच्चा विश्वास रखने वाला हूं. मैं उन्हें वहीx लाना चाहता हूं जो उन्हें सुनना पसंद है और यह गीत निश्चित रूप से उस श्रेणी में आता है. मैं अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करता रहूंगा जिनका समर्थन मुझे बेहतर और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता रहेगा." रूपन बाल ने इस संबंध में कहा कि इस गाने के बोल बेहतरीन हैं और बी मोहित की आवाज में यह काफी जम रहा है.