सोते वक्त शख्स का फोन उठा ले गया बंदर, जंगल में जाकर लीं सेल्फी, देख मालिक के उड़े होश - देखें Video

मलेशिया (Malaysia) के एक स्टूडेंट का फोन खो गया था, जैसे ही उसे मिला तो अंदर बंदरों की बहुत सारी सेल्फी (Monkey Selfies) देखकर वो हैरान रह गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

सोते वक्त शख्स का फोन उठा ले गया बंदर, जंगल में जाकर लीं सेल्फी, देख मालिक के उड़े होश - देखें Video

Viral Video: बंदर ने चुराया सोते शख्स का फोन, कैमरा खोल बनाया ऐसा Video

मलेशिया (Malaysia) के एक स्टूडेंट का फोन खो गया था, जैसे ही उसे मिला तो अंदर बंदरों की बहुत सारी सेल्फी (Monkey Selfies) देखकर वो हैरान रह गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जैकरिड्स रोडज़ी ने बीबीसी को बताया कि उनको लगा कि सोते वक्त उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है. बट्टू पहाट कस्बे का 20 वर्षीय छात्र कथित तौर पर अपने बगल में रखे फोन के साथ शुक्रवार को सोने चला गया. शनिवार को, उसने पाया कि उसका फोन गायब हो गया था.

अंतिम वर्ष के कंप्यूटर साइंस के छात्र ने कहा, 'डकैती का कोई संकेत नहीं था. मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही चीज चल रही थी, वो था यह जादू कैसे हो सकता है?'

रोडजी ने अंततः रविवार दोपहर को अपने घर के पीछे एक जंगल में डिवाइस को ट्रैक किया. वह कहते हैं कि उनके पिता रविवार तक उनके फोन पर कॉल करते रहे. क्योंकि रिंग की आवाज जंगल से आ रही थी. उन्होंने फोन को ताड़ के पेड़ के पास पाया. 

जब उनके चाचा ने मजाक में कहा कि उन्हें अपने फोन पर चोर की एक तस्वीर मिल सकती है, तो रोडजी ने गैलरी खोली और उनको बंदरों की सेल्फी और वीडियो की सीरीज मिली. उन्होंने एक वीडियो बीबीसी से शेयर किया, जिसमें बंदर उनका फोन खाने की कोशिश कर रहा था. 

डेली मेल के अनुसार, रोडजी ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह तस्वीरें दिखाई, जिसे देखकर वो यकीन नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'वह लोग भी विश्वास नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने ऐसा पहली बार देखा था.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रोडजी ने स्क्रीनरिकॉर्डिंग को 13 सितंबर को ट्वीट किया था, जिसको अब तक 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रोडजी को संदेह है कि बंदर खुली खिड़की के माध्यम से उनके घर में प्रवेश कर गए होंगे और फोन को उठाकर जंगल चले गए होंगे.