
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सपा नेता जया बच्चन (Jaya Bachchan) को दिया करारा जवाब
खास बातें
- कंगना रनौत ने जया बच्चन के बयान पर किया रिएक्ट
- कंगना ने जया के थाली वाले बयान पर किया पलटवार
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्वीट
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने संसद में पुरजोर तरीके से जवाब दिया. उन्होंने राज्यसभा में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) और कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया. अब इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएक्शन आया है. कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने जया बच्चन की इस बात पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने रवि किशन (Ravi Kishan) को लेकर कहा था, "जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो."
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020
यह भी पढ़ें
कंगना रनौत की फिल्म की राइटर ने जया बच्चन और उर्मिला को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- बिना किसी को नीचा दिखाए...
उर्मिला मातोंडकर का कंगना रनौत पर निशाना, बोलीं-फिल्म इंडस्ट्री नशेड़ी है तो पीएम मोदी ने मिलने के लिए क्यों बुलाया
PM मोदी के जन्मदिन पर VIDEO शेयर कर कंगना रनौत ने कहा- इतना सम्मान शायद ही किसी PM को...
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को लेकर शहजाद जयहिंद के ट्वीट को रिट्वीट किया. जिसमें लिखा था, "जया जी चार-पांच परिवारों के झूठन को पूरी इंडस्ट्री की थाली समझ बैठे आप? कंगना रनौत ने खुद की थाली परोसी और अपनी थाली दांव पर लगाते हुए वो ड्रग्स की थालियों को साफ करवा रही है तो दिक्कत क्यों?"
इस पर कंगना (Kangana Ranaut) ने रिएक्ट करते हुए लिखा, "कौन सी थाली दी है जया जी (Jaya Bachchan) और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था. वो भी हेरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं." कंगना के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में बीजेपी सांसद और भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों के एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) के बयान को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते. मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं."