सड़क किनारे खेल रहे बच्चे पर ड्राइवर ने चढ़ाई कार, फिर भी सही सलामत - CCTV फुटेज आया सामने

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मालाड मालवणी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक ऐसी घटना जो न सिर्फ विचलित कर देने वाला है, बल्कि अचंभित भी हो जाएंगे.

सड़क किनारे खेल रहे बच्चे पर ड्राइवर ने चढ़ाई कार, फिर भी सही सलामत - CCTV फुटेज आया सामने

मुंबई : 3 साल के एक मासूम पर से कार गुजर गई लेकिन वो सही सलामत

मुंबई:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मालाड मालवणी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक ऐसी घटना जो न सिर्फ विचलित कर देने वाला है, बल्कि अचंभित भी हो जाएंगे. सड़क के किनारे खेल रहे एक बच्चे पर ड्राइवर ने लापरवाही के कारण कार चढ़ा दी. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आए है. तीन साल के एक मासूम पर से कार गुजर गई, लेकिन वो सही सलामत है.

CM उद्धव ठाकरे का कार्टून फारवर्ड किया तो रिटायर नौसेना अफसर को पीटा गया, देखें VIDEO

बताते चले कि मालवणी पुलिस के मुताबिक घटना 11 सितंबर की है. दोपहर सवा दो बजे के करीब 3 साल का अमार म्हाडा कॉलोनी में अपने घर के बाहर खेल रहा था. सड़क पर से कुछ उठाने के लिए जैसे ही वो नीचे झुका एक कार ने उसे पहले टक्कर मारा, फिर उसका पहिया उस बच्चे पर गुजर गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश नाकाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी पकड़ा गया

जैसे ही लोगों ने देखा उसे अस्पताल ले जाया गया. सीटी स्कैन में कोरोना जैसे लक्षण दिखने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरकार विलेपार्ले के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां जरूरी इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. अमार  स्वस्थ है उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस ने 30 साल के कार चालक को गिरफ्तार कर जरूरी क़ानूनी कार्रवाई की.