
पवन सिंह (Pawan Singh) के नए गाने का धमाल
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने हाल ही में अपना नए भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Song) रिलीज किया है. उनके इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पवन सिंह (Pawan Singh Song) के इस नए गाने का नाम 'जमाना कहेला पवन सिंह' (Jamana Kahela Pawan Singh) है. उन्होंने अपने जबरदस्त स्टारडम पर यह गाना तैयार किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है. पवन सिंह 5 दिन पहले ही गाने को रिलीज किया है. दर्शकों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें
पवन सिंह (Pawan Singh) के नए भोजपुरी सॉन्ग (New Bhojpuri Song) 'जमाना कहेला पवन सिंह' (Jamana Kahela Pawan Singh) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 दिन में ही इसे 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को पहले ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया था. लेकिन गाने की लोकप्रियता को देख पवन सिंह ने इसे वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किया है.
माधुरी दीक्षित ने 'एक-दो-तीन' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा थ्रोबैक Video
पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने 'जमाना कहेला पवन सिंह' (Jamana Kahela Pawan Singh) के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं, जबकि इस संगीत छोटू रावत ने दिया है. नीरज सिंह इसके प्रोड्यूसर हैं. पवन सिंह के गाने को म्यूजिक वाइड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है.