
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' के सेट का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- 'द कपिल शर्मा शो' का वीडियो हुआ वायरल
- कपिल शर्मा बनें 'बाबा ब्लू'
- सुमोना चक्रवर्ती ने यूं किया रिएक्ट
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' लॉकडाउन के बाद एक बार फिर तहलका मचा रहा है. शो में हर हफ्ते नए-नए मेहमान आते हैं और जमकर धूम मचाते हैं. अब हाल ही में 'कपिल शर्मा शो' के सेट का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 'बाबा ब्लू' के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. 'बाबा ब्लू' बनें कपिल शर्मा के साथ उनकी भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) बैठी हुई हैं.
यह भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने इस सिंगर के सामने उड़ाया अर्चना पूरन सिंह का मजाक तो चिल्ला पड़ीं एक्ट्रेस, बोलीं- मारूंगी...
Kapil Sharma Show की 'भूरी' स्विमिंग पूल में पोज देती आईं नजर, Photo हुई वायरल
रवि किशन ने मनोज तिवारी से कहा 'जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं' तो जवाब मिला- मैं इस आदमी को...देखें Video
वीडियो में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से पूछती हैं, "बाबा ब्लू", जिस पर कपिल कहते हैं, 'भई बहुत अच्छे'. वीडियो में सुमोना भी उनकी नकल करती हैं. कपिल शर्मा शो के सेट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कपिल और सुमोना के इस वीडियो को अब तक 4, 681 बार देखा जा चुका है.
बता दें, सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'द कपिल शर्मा शो-1' और 'द कपिल शर्मा शो 2' भी किया, जहां से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. वह शो पर कपिल की 'भूरी' बनकर सबको हंसाती हैं, तो वहीं, कपिल शर्मा अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं.