Japan: Yoshihide Suga elected as new Prime Minister

Sakal Times News Desk
11.33 AM

Japan's Chief Cabinet Secretary Yoshihide Suga on Wednesday was elected as the new Prime Minister

Japan's Chief Cabinet Secretary Yoshihide Suga on Wednesday was elected as the new Prime Minister, replacing outgoing Prime Minister Shinzo Abe, who announced his resignation last month due to health issues.

News agency IANS reported Suga will announce the members of his new cabinet before being formally inaugurated at a ceremony at the Imperial Palace. Suga, 71 will be the oldest Prime Minister of Japan to take office since Kiichi Miyazawa in 1991. Suga won 314 votes out of 462 cast by parliament’s lower house members. The space takes superiority in electing a premier over the upper house, which was also expected to pick Suga because of a ruling block majority.

Suga, who won a ruling Liberal Democratic Party (LDP) leadership race by a landslide on Monday, faces a number of tasks, including tackling novel coronavirus while bracing a battered economy and dealing with a quickly aging society.

Prime Minister Narendra Modi on his Twitter handle congratulated the new Prime Minister of Japan. In his tweet, he said, “Heartiest congratulations to Excellency Yoshihide Suga on the appointment as Prime Minister of Japan @kantei. I look forward to jointly taking our Special Strategic and Global Partnership to new heights. @sugawitter.”

Related News

​ ​ ​

Tags

Japan: Yoshihide Suga elected as new Prime Minister

Monkey Steals Malaysian Student phone Man Finds It Full Of Monkey Selfies See Viral Video - सोते वक्त शख्स का फोन उठा ले गया बंदर, जंगल में जाकर लीं सेल्फी, देख मालिक के उड़े होश - देखें Video

सोते वक्त शख्स का फोन उठा ले गया बंदर, जंगल में जाकर लीं सेल्फी, देख मालिक के उड़े होश - देखें Video

मलेशिया (Malaysia) के एक स्टूडेंट का फोन खो गया था, जैसे ही उसे मिला तो अंदर बंदरों की बहुत सारी सेल्फी (Monkey Selfies) देखकर वो हैरान रह गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

सोते वक्त शख्स का फोन उठा ले गया बंदर, जंगल में जाकर लीं सेल्फी, देख मालिक के उड़े होश - देखें Video

Viral Video: बंदर ने चुराया सोते शख्स का फोन, कैमरा खोल बनाया ऐसा Video

मलेशिया (Malaysia) के एक स्टूडेंट का फोन खो गया था, जैसे ही उसे मिला तो अंदर बंदरों की बहुत सारी सेल्फी (Monkey Selfies) देखकर वो हैरान रह गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जैकरिड्स रोडज़ी ने बीबीसी को बताया कि उनको लगा कि सोते वक्त उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है. बट्टू पहाट कस्बे का 20 वर्षीय छात्र कथित तौर पर अपने बगल में रखे फोन के साथ शुक्रवार को सोने चला गया. शनिवार को, उसने पाया कि उसका फोन गायब हो गया था.

यह भी पढ़ें

अंतिम वर्ष के कंप्यूटर साइंस के छात्र ने कहा, 'डकैती का कोई संकेत नहीं था. मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही चीज चल रही थी, वो था यह जादू कैसे हो सकता है?'

रोडजी ने अंततः रविवार दोपहर को अपने घर के पीछे एक जंगल में डिवाइस को ट्रैक किया. वह कहते हैं कि उनके पिता रविवार तक उनके फोन पर कॉल करते रहे. क्योंकि रिंग की आवाज जंगल से आ रही थी. उन्होंने फोन को ताड़ के पेड़ के पास पाया. 

जब उनके चाचा ने मजाक में कहा कि उन्हें अपने फोन पर चोर की एक तस्वीर मिल सकती है, तो रोडजी ने गैलरी खोली और उनको बंदरों की सेल्फी और वीडियो की सीरीज मिली. उन्होंने एक वीडियो बीबीसी से शेयर किया, जिसमें बंदर उनका फोन खाने की कोशिश कर रहा था. 

डेली मेल के अनुसार, रोडजी ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह तस्वीरें दिखाई, जिसे देखकर वो यकीन नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'वह लोग भी विश्वास नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने ऐसा पहली बार देखा था.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रोडजी ने स्क्रीनरिकॉर्डिंग को 13 सितंबर को ट्वीट किया था, जिसको अब तक 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रोडजी को संदेह है कि बंदर खुली खिड़की के माध्यम से उनके घर में प्रवेश कर गए होंगे और फोन को उठाकर जंगल चले गए होंगे.
 

अन्य खबरें