Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd rises 1.5%

Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd rises 1.5%

Capital Market 

Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd is quoting at Rs 236.4, up 1.5% on the day as on 12:49 IST on the NSE. The stock is down 10.88% in last one year as compared to a 6.96% jump in NIFTY and a 9.63% jump in the Nifty Financial Services.

Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd is up for a fifth straight session today. The stock is quoting at Rs 236.4, up 1.5% on the day as on 12:49 IST on the NSE. The benchmark NIFTY is up around 0.42% on the day, quoting at 11570.45. The Sensex is at 39237.39, up 0.49%. Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd has gained around 11.35% in last one month.

Meanwhile, Nifty Financial Services index of which Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd is a constituent, has gained around 1.5% in last one month and is currently quoting at 10925.95, up 0.17% on the day. The volume in the stock stood at 76.82 lakh shares today, compared to the daily average of 75.11 lakh shares in last one month.

The benchmark September futures contract for the stock is quoting at Rs 235.85, up 1.16% on the day. Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd is down 10.88% in last one year as compared to a 6.96% jump in NIFTY and a 9.63% jump in the Nifty Financial Services index.

The PE of the stock is 16.32 based on TTM earnings ending June 20.

Powered by Capital Market - Live News

(This story has not been edited by Business Standard staff and is auto-generated from a syndicated feed.)

First Published: Wed, September 16 2020. 13:00 IST
RECOMMENDED FOR YOU
RECOMMENDED FOR YOU

Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd rises 1.5%

Rahul Gandhi Attacks on Modi govt over Indo-China Border Infiltration - राहुल गांधी का केंद्र पर फिर हमला, पूछा सवाल- मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? | India News in Hindi

राहुल गांधी का केंद्र पर फिर हमला, पूछा सवाल- मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ?

लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार  भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इतना डर किस बात का है?

राहुल गांधी का केंद्र पर फिर हमला, पूछा सवाल- मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ?

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला.

नई दिल्ली:

लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार  भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इतना डर किस बात का है? उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''आप chronology समझिए: PM बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा, फिर चीन-स्थित बैंक से भारी क़र्ज़ा लिया, फिर रक्षामंत्री ने कहा चीन ने देश में अतिक्रमण किया, अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ. मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? इतना डर किस बात का?'

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी का वार : कोरोना काल में BJP सरकार ने पकाए एक से एक ख़याली पुलाव, लेकिन एक सच भी था...

बता दें, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा  पर भारत-चीन के बीच लगातार बने तनाव और चीन की ओर यथास्थिति बदलने की कोशिशों के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में कहा है कि पिछले छह महीनों में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद अनिल अग्रवाल की ओर से सवाल पूछा गया था कि क्या पिछले छह महीनों में कोई घुसपैठ हुई है और अगर हां तो इसके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है. इसपर केंद्र की ओर से लिखित जवाब में यह कहा गया है.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिशों पर संसद में जानकारी दी, जो अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा देखी गई हैं. लेकिन चीन पर उन्होंने कहा कि 'पिछले छह महीनों में इंडो-चीन बॉर्डर पर कोई घुसपैठ रिपोर्ट नहीं की गई है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राहुल गांधी ने भारत-चीन विवाद पर संसद में रक्षा मंत्री के बयान पर साधा निशाना, कहा - साफ है कि मोदी जी ने...

वहीं, एक अन्य खबर के मुताबिक सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सितंबर के शुरुआती दिनों में पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे पर भारत और चीन की तरफ से वॉर्निंग शॉट्स फायर किए गए थे. जानकारी है कि भारत और चीन ने 'चेतावनी के तौर पर' 100-200 गोलियां दागीं थीं. सूत्रों ने बताया है कि यह घटना तब हुई जब भारतीय सेना के जवान चीनी सैनिकों पर नजर रखने के लिए एक पोस्ट बना रहे थे. भारत का फिंगर 3 और 4 की चोटियों पर नियंत्रण है. यह घटना विदेश मंत्री एस जयशंकर की 10 सितंंबर को मॉस्को में उनके समकक्ष वांग यी से मुलाकात के कुछ दिन पहले हुई थी. दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने लद्दाख पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव कम करने को लेकर समझौता किया था.

अन्य खबरें