
संसद की कार्यवाही LIVE (फोटो: सोशल मीडिया)


नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है जिसका बुधवार को तीसरा दिन है। लद्दाख में एलएसी पर चीन से तनाव जारी है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में बयान देंगे। रक्षा मंत्री ने इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में बयान दिया था। पूर्वी लद्दाख में हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने पूरी जानकारी कल लोकसभा में दी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। चीन की एलएसी में बदलाव की मंशा को हमारे जवान पहले भांप गए थे। चीन का ये प्रयास हमें मंजूर नहीं है।
पूरा सदन जवानों के साथ खड़ा
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन से तनाव पर बयान दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि लद्दाख में हम एक चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं और हमें प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि पूरा सदन जवानों के साथ खड़ा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन की LAC में बदलाव की मंशा रही है, ये हमें मंजूर नहीं है।
यह भी पढ़ें…सड़क से संसद तक किसानों का हल्ला बोल, 3 अध्यादेशों के खिलाफ प्रदर्शन
संसद की कार्यवाही से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें।
LIVE Updates…
-राज्यसभा में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक, 2020 पर चर्चा की जा रही है।
-राज्यसभा में गृह मंत्रालय की तरफ से बयान दिया गया है कि पिछले 6 महीने में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App