
जेल से भागे कैदी: ऐसे धर दबोचा रायबरेली पुलिस ने, अब मिलेगा पुरस्कार (social media)


रायबरेली: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के जिला जेल से 15 सितंबर की रात में शौचालय की दीवार में सेंध लगाकर फरार हुए विचाराधीन बंदियों को रायबरेली पुलिस ने 24 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया। एक बंदी को सलोन पुलिस ने व दूसरे को शिवगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक बंदी के पास से पुलिस ने चोरी की साइकिल भी बरामद की। दोनों टीमो को पुलिस अधीक्षक ने पुरुस्कृत करने की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ें:बूम आएगा, इस उद्योग मेंः अगर राज्यों ने किया सही अमल, मुस्कुराएंगे किसान
मामले की जानकारी जेल प्रशासन को हुई, तो उनके होश उड़ गए
बताते चले कि कल रात जिला जेल के क्वारन्टीन केंद्र के शौचालय में सेंध लगाकर बलात्कार व चोरी के मामलों में विचाराधीन बंदी रंजीत व शारदा फरार हो गए थे। जैसे ही मामले की जानकारी जेल प्रशासन को हुई, तो उनके होश उड़ गए। मामले की तहरीर तत्काल सदर कोतवाली में दी गई।पुलिस अधीक्षक ने भी ततपरता दिखाते हुए कई टीमो का गठन कर दोनों की खोज में लगा दिया।
ये भी पढ़ें:कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका, दूसरी तिमाही में इतना हुआ कर संग्रह
सलोन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए रंजीत कुमार को सलोन क्षेत्र के गौवा बाजार से धर दबोचा वही शिवगढ़ पुलिस ने शारदा प्रसाद को शिवगढ़ क्षेत्र की नहर पुलिया से दबोच लिया और उसके पास से एक चोरी की साइकिल भी बरामद कर ली। मामले का खुलासा करते हुए एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों जेल से पेड़ पर चढ़कर बाउन्ड्री वाल फाद कर भागे थे जिसकी गिरफ्तारी पर दस-दस हजार का इनाम रखा गया था। दोनों टीमो को पुरस्कृत किया जाएगा और उन्हें स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा।
नरेन्द्र सिंह, रायबरेली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App