Karnatak

First Kisan Rail from State on September 19

The train is meant to carry perishable agricultural products.   | Photo Credit: Handout E Mail

The first ‘Kisan Rail’ from the State will be operated between KSR Bengaluru and H. Nizamuddin in Delhi on September 19. The train will run via Mysuru, Hubballi and Pune, covering a distance of 2,751 km.

South Western Railway (SWR) officials say the service will help farmers transport agricultural products at a cheaper rate.

A release from the SWR states that between September 19 and October 17, train number 00625 will leave KSR Bengaluru at 4.45 p.m. on Saturdays and reach Nizamuddin at 11.45 p.m. on Mondays. On the return journey, train number 00626 will leave Nizamuddin at 5 p.m. on Tuesdays and reach Bengaluru at 1.45 a.m. on Fridays.

“This train will help in setting up logistics for optimum supply chains, which will tremendously benefit farmers. South Western Railway has contacted the State's Horticulture Department and informed them about the launch of the new Kisan train service. We are coordinating with them on the movement of perishable commodities. APMCs on the route in Karnataka have been asked to avail this service,” said E. Vijaya, Chief PRO, SWR, adding that that the first Kisan train from southern India was operated last week from Anantpur in Andhra Pradesh to New Delhi.

Introduction of Kisan Rail services was announced in the 2020-21 budget. The Kisan train from Karnataka will have stoppages at Mysuru, Hassan, Arsikere, Davangere, Hubballi, Londa, Belagavi, Miraj, Pune, Manmad, Bhusaval, Itarsi, Bhopal, Jhansi, Agra Cantonment and Mathura in both directions. The train will have 10 high-capacity parcel vans and two luggage-cum-generator cars.

The release further states that passengers will not be allowed to travel in this train.

Recommended for you
  1. Comments will be moderated by The Hindu editorial team.
  2. Comments that are abusive, personal, incendiary or irrelevant cannot be published.
  3. Please write complete sentences. Do not type comments in all capital letters, or in all lower case letters, or using abbreviated text. (example: u cannot substitute for you, d is not 'the', n is not 'and').
  4. We may remove hyperlinks within comments.
  5. Please use a genuine email ID and provide your name, to avoid rejection.

Printable version | Sep 15, 2020 8:57:15 PM | https://www.thehindu.com/news/national/karnataka/first-kisan-rail-from-state-on-september-19/article32613450.ece

Next Story

First Kisan Rail from State on September 19

Covid-19 kills 11 in Jalandhar, 268 new cases found

ਜਲੰਧਰ ‘ਚ Covid-19 ਨਾਲ 11 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੀ ਮੌਤ, 268 ਨਵੇਂ ਕੇਸ ਮਿਲੇ

ਹਰ ਵੇਲੇ Update ਰਹਿਣ ਲਈ ਸਾਨੂੰ Facebook 'ਤੇ like ਤੇ See first ਕਰੋ .



Other From the World

loading...

First Kisan Rail from State on September 19

5 key points of Rajnath Singhs speech in the Lok Sabha on the India-China dispute - भारत-चीन विवाद पर लोकसभा में राजनाथ सिंह के भाषण की 5 प्रमुख बातें | India News in Hindi

भारत-चीन विवाद पर लोकसभा में राजनाथ सिंह के भाषण की 5 प्रमुख बातें

भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में इस मुद्दे पर बयान दिया.

भारत-चीन विवाद पर लोकसभा में राजनाथ सिंह के भाषण की 5 प्रमुख बातें

राजनाथ सिंह ने भारत चीन विवाद पर संसद में दिया बयान

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में इस मुद्दे पर बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार की विभिन्न खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय का एक विस्तृत और समय परीक्षण तंत्र (Time Tested Mechanism) है, जिसमें केंद्रीय केंद्रीय पुलिस बल (Central Police Forces) और तीनों सशस्त्र बल की खुफिया एजेंसियां शामिल हैं. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी (Narendra Modi) ने हाल ही में लद्दाख का दौरा कर हमारे बहादुर जवानों से मुलाकात की और उन्होंने यह संदेश भी दिया था कि समस्त देशवासी अपने वीर जवानों के साथ खड़े हैं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत शांति के साथ इस समस्या का समाधान चाहता है. लोकसभा में उन्होंने कहा कि 1993 और 1996 में तय हुआ था कि दोनो देश कम सेना रखेंगे. एक समझ बनी थी लेकिन चीन ने आगे सहमति नही बनाई.

  2. अपने बयान में रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर जवान पूरी तरह से सतर्क है. भारत चाहता है कि बातचीत से मसला सुलझे. उन्होंने बताया कि मॉस्को में चीन के रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात में मैंने सभी बातों को मजबूती के साथ रखा. अगर चीन अपनी सेना वहां से हटा ले तो बात बन सकती है. अभी हालात अलग हैं और भारत हर तरह के हालातों से निपटने के लिए तैयार है.

  3. राजनाथ सिंह ने सदन में बताया कि बहादुर जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हम अपने पड़ोसी देशों से अच्छे सबंध चाहते है लेकिन दोनों देशों को सीमा का सम्मान करना होगा. फिलहाल यथास्थिति का पालन किया जा रहा है. चीन की तरफ से जब भी आक्रमक कार्रवाई की कोशिश की गई तो सेना ने उसे हर स्तर पर विफल किया.

  4. हमारी सरकार ने सीमावर्ती बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बजट को पिछली सरकारों से लगभग दोगुना कर दिया है. हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल काफी मजबूत है. वे दुर्लभ ठंडे तापमान में भी ऊंचाई पर लड़ाई लड़ सकते है.

  5. राजनाथ सिंह ने कहा कि अप्रैल महीने से चीन ने सेना में बढ़ोतरी शुरू कर दी थी. मई में कुछ समस्याएं आईं तो ग्राउंड में बात की गई.  कई जगहों पर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई. जिसके जवाब में सेना ने कार्रवाई करके साफ कर दिया कि सैन्य और कूटनीतिक स्तर हालात पर बदलाव मंजूर नही है. 15 जून को गलवान में जो हिंसक झड़प हुई, उसमें चीन की सेना को भारी नुकसान हुआ.

अन्य खबरें