Supreme Court stays telecast of Sudarshan TV show that \'vilified\' Muslims

Supreme Court stays telecast of Sudarshan TV show that 'vilified' Muslims

The Supreme Court temporarily barred news broadcaster Sudarshan News from broadcasting two episodes of one of its programmes, observing that the "rabid" show appeared to "vilify" the Muslim community.

advertisement
Supreme Court of India (File Photo)

The Supreme Court Tuesday temporarily barred news broadcaster Sudarshan News from broadcasting two episodes of one of its programmes, observing that the "rabid" show appeared to "vilify" the Muslim community. The episodes were to be aired today and tomorrow. The Supreme Court ordered a stay on the broadcast till it next hears the matter. While hearing the matter today, the Supreme Court also called for regulation in the media.

"At this stage, prima facie it does appear that the programme does vilify the Muslim community... Look at this programme, how rabid is this programme that one community is entering into civil services," a three-judge bench headed by Justice DY Chandrachud said as it ordered a stay on the broadcast of two episodes of a show on alleged infiltration of Muslims into the bureaucracy.

"See how insinuating is the subject of this programme that Muslims have infiltrated the services and this puts the examinations of UPSC under scanner without any factual basis," said the bench, which also comprised Justices Indu Malhotra and KM Joseph.

"Such insidious charges also put a question mark on the UPSC exams. Aspersions have been cast on UPSC. Such allegations without any factual basis, how can this be allowed? Can such programs be allowed in a free society," the bench asked.

The three-judge bench said Sudarshan TV cannot air the episodes until the Supreme Court completes hearing the matter. The court will next hear the matter on September 17.

A NEW REGULATOR?

During today's hearing, the Justice DY Chandrachud-led bench also made observations about regulating electronic media. The court suggested that a committee can be appointed to help electronic media regulate itself.

"We are of the opinion that we may appoint a committee of five distinguished citizens who can come up with certain standards for the electronic media. We don't want any politically divisive nature and we need members who are of commendable stature," the Supreme Court said.

"We are not suggesting some kind of censorship on media but there should be some kind of self-regulation in media," the bench also said. "How do we lay down some standards for the media reportage?"

The bench added that there should be some kind of self-regulation and it would hear the solicitor general on this issue. "We are not saying states will impose any such guidelines as it would be an anathema to Article 19 of freedom of speech and expression," the bench said.

The court was hearing a petition seeking a ban on the broadcast of the Sudarshan TV programme, whose promo had claimed that the channel would show a 'big expose on conspiracy to infiltrate Muslims in government service'. The Supreme Court had previously said that prima facie, the petition has raises significant issues bearing on the protection of constitutional rights.

(With inputs from PTI)

Do You Like This Story?

Posted bySnigdha Choudhury

Supreme Court stays telecast of Sudarshan TV show that \'vilified\' Muslims

Congress says, Narendra Modi government scared of questions on china issue - कांग्रेस का सवाल, चीन मामले में जब रक्षा मंत्री ने बयान दिया तो सदन में मौजूद क्‍यों नहीं थे PM मोदी | India News in Hindi

कांग्रेस का सवाल, 'चीन मामले में जब रक्षा मंत्री ने बयान दिया तो सदन में मौजूद क्‍यों नहीं थे PM मोदी'

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लोकसभा में उसके नेता सीमा पर तैनात जवानों के सम्मान में अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. इसके साथ ही पार्टी ने सरकार पर चर्चा से डरने का भी आरोप लगाया

कांग्रेस का सवाल, 'चीन मामले में जब रक्षा मंत्री ने बयान दिया तो सदन में मौजूद क्‍यों नहीं थे PM मोदी'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले, चीन मामले में सरकार चर्चा से डर रही है

खास बातें

  • कहा, हमें सीमा पर तैनात जवानों के सम्‍मान में बोलने नहीं दिया गया
  • चीन से जुड़े मामले में चर्चा से डर रही है सरकार
  • राजनाथ के प्रस्‍ताव रखने के समय पीएम का सदन में होना चाहिए था
नई दिल्ली:

India-china Standoff: चीन के साथ गतिरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बयान के बाद कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में उसके नेता सीमा पर तैनात जवानों के सम्मान में अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. इसके साथ ही पार्टी ने सरकार पर चर्चा से डरने का भी आरोप लगाया और सवाल खड़ा किया कि जब रक्षा मंत्री ने यह वक्तव्य दिया और जवानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए प्रस्ताव की बात की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सदन में मौजूद क्यों नहीं थे?

यह भी पढ़ें

पाकिस्‍तान की ओर से 'गलत नक्‍शा' लगाने पर भारत ने जताया विरोध, NSA की मीटिंग छोड़ी..

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदीजी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया.''उन्होंने सवाल किया, ‘‘हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा. लेकिन मोदीजी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत.''लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों ने रक्षा मंत्री के बयान के बाद आसन से बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर सदन से वाकआउट किया और संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.कुछ सांसदों ने हाथों में तख्तियां ले रखीं थी जिन पर ‘मन की बात बहुत सुनी, अब चीन की बात हो' लिखा हुआ था.

भारत-चीन विवाद पर लोकसभा में राजनाथ सिंह के भाषण की 5 प्रमुख बातें

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir ranjan chowdhury) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए देश सर्वोच्च है. हमारी सेना का हौसला और बहादुरी हमारे लिए गर्व का विषय होता है. जब सदन में लद्दाख का जिक्र करते हुए सरकार की तरफ से बात रखी गई तो हमने अपने जवानों के प्रति सम्मान जताने के लिए एक मिनट का समय मांगा.''
उन्होंने दावा किया, ‘‘सवाल बहुत हैं, लेकिन हम जानते हैं कि सरकार इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है. कांग्रेस नेता के मुताबिक, 1962 के युद्ध के समय अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने चर्चा पर सहमति दी थी और संसद में चर्चा हुई. ‘‘लेकिन इस सरकार ने हमारा कोई निवेदन नहीं माना.''

चौधरी ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि सरकार हमारे सवालों से डरती है.''उन्होंने सवाल किया, ‘‘राजनाथ सिंह ने सदन में जवानों के सम्मान में प्रस्ताव रखा तो प्रधानमंत्री को सदन में होना चाहिए था. वह सदन में मौजूद क्यों नहीं थे?''चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार चर्चा से डरती है क्योंकि उसके पास कोई जवाब नहीं है.कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रक्षा मंत्री से सवाल किया, ‘‘चीन ने हमारी सरज़मीं पर क़ब्ज़े का दुस्साहस कैसे किया? मोदी जी ने चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ न करने बारे गुमराह क्यों किया? चीन को हमारी सरज़मीं से वापस कब ख़देड़ेंगे?चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे?''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'सरकार ने नहीं गिना, तो क्या मौत नहीं हुई' सरकार पर बरसे राहुल गांधी



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अन्य खबरें