
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सपा नेता को दिया करारा जवाब
खास बातें
- कंगना रनौत ने दिया सपा के नेता को जवाब
- बोलीं- यह इंडस्ट्री केवल करण जौहर और उसके पापा की नहीं
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर लगातार वह खुलकर अपना पक्ष जनता के सामने रख रही हैं. वहीं, पिछले दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut Twitter) अपने मुंबई वाले बयान को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. दरअसल, एक ट्वीट में उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. जिसके बाद से महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच काफी अनबन चल रही है. अब हाल ही में एक्ट्रेस को सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agrawal) ने एक ट्वीट के जरिए सलाह दी.
इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई,बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है,उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया,उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है,उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया,इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है। https://t.co/klkJlqcJ6C
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
यह भी पढ़ें
Kangana Ranaut ने गरीबों और श्रमिकों के सुधार के लिए बनाई लिस्ट, बोलीं- जिस दिन PM से मिलूंगी उस दिन...
कंगना रनौत ने किया जया बच्चन से सवाल, अगर मेरी जगह आपके बच्चे होते, तब भी आप यही कहतीं क्या...?
आगरा म्यूज़ियम का नाम बदलने पर कंगना रनौत ने किया ट्वीट, छत्रपति शिवाजी महाराज और बाल ठाकरे का किया ज़िक्र
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और बॉलीवुड को लेकर मनीष जगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "कंगना जी आप सबके संघर्षों को गाली देकर, तुच्छ बताकर, सबके ऊपर निशाना साधकर आगे बढ़ना चाहती हैं? करण जौहर (Karan Johar) हों या अन्य फिल्म निर्माता सभी लोगों की सामूहिक मेहनत से ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हुई है, कोई भी इंडस्ट्री आपकी तरह सबको गाली देकर 1-2 दिन में खड़ी नहीं हो जाती." मनीष जगन अग्रवाल के इस ट्वीट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करारा जवाब दिया है.
कंगना (Kangana Ranaut) ने मनीष जगन (Manish Jagan Agrawal) के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "इंडस्ट्री सिर्फ करण जौहर/उसके पापा ने नहीं बनाई, बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मजदूर ने बनाई है, उस फौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया, उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है, उस नागरिक ने जिसने टिकट खरीदा और दर्शक का किरदार निभाया, इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है." कंगना के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.