Coronavirus India Updates : भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद 48 लाख के पार पहुंची

Coronavirus India Updates : स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 48,46,427 हो गए

Coronavirus India Updates : भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद 48 लाख के पार पहुंची

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates : भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अब तक 2.87 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना 9.20 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज तेजी से COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 48 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक देश में  कोरोना वायरस के 92,071 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ अब तक कुल  48,46,427 मामले सामने आ चुके हैं. इस अवधि में 1136 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई. इस दौरान, 77,512 मरीज़ बीमारी को मात देने में कामयाब हुए हैं. देश में कोरोना रिकवरी रेट 77.99 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा 20.35 फीसदी पर है. डेथ रेट 1.64 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 9.40 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90,000 से ज्यादा नए COVID-19 मामले सामने आ रहे हैं.  

Sep 15, 2020 10:05 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण कई टीमों के नाम वापिस लेने के बीच डेनमार्क में होने वाला थॉमस और उबेर कप स्थगित कर दिया.


Sep 15, 2020 10:05 (IST)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,809 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 49,30,236 हुए. संक्रमण से 1054 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 80,776 हुई.