
प्रतीकात्मक फोटो.
Coronavirus India Updates : भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अब तक 2.87 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना 9.20 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज तेजी से COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 48 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना वायरस के 92,071 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ अब तक कुल 48,46,427 मामले सामने आ चुके हैं. इस अवधि में 1136 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई. इस दौरान, 77,512 मरीज़ बीमारी को मात देने में कामयाब हुए हैं. देश में कोरोना रिकवरी रेट 77.99 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा 20.35 फीसदी पर है. डेथ रेट 1.64 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 9.40 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90,000 से ज्यादा नए COVID-19 मामले सामने आ रहे हैं.