Coronavirus: महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 17,066 नये केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,77,374 हुई

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 17,066 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 10,77,374 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

Coronavirus: महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 17,066 नये केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,77,374 हुई

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 17,066 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 10,77,374 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 257 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 29,894 हो गई. विभाग ने अपने दैनिक मीडिया बुलेटिन में कहा कि उसने पोर्टल अद्यतन करने के तहत 257 मौतों के अलावा 106 पुरानी मौतों की संख्या भी जोड़ी है. इस तरह कुल मिलाकर उसने 363 मौतें जोड़ी हैं.


विभाग ने कहा, ‘‘पोर्टल के तहत आंकड़ों को अद्यतन करने की प्रक्रिया के तहत आज इन सभी मौतों (363) को जोड़ा गया.'' विभाग ने कहा कि दिन में 15,789 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7,55,850 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,91,256 है. मुंबई शहर में दिन में राज्य में सबसे अधिक 2,269 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 1,72,010 हो गए.


विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 70.16 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.77 प्रतिशत है.
विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में अभी तक कुल 53,21,116 नमूनों की जांच की गई है.

VIDEO: खबरों की खबर: अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com