
प्रतीकात्मक फोटो.
Coronavirus India Updates : भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अब तक 2.87 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना 9.20 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज तेजी से COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,54,356 हो गई है. शनिवार की सुबह से लेकर रविवार की सुबह तक कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं वो परेशान करने वाले हैं. पिछले तीन-चार दिनों में हर रोज 90 हजार से एक लाख के बीच कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं. ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 47 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. विश्व परिदृश्य में देखें तो भारत, कोरोना वायरस के मामलों में सिर्फ अमेरिका से पीछे है. अमेरिका में इस वक्त कुल संक्रंमितों की संख्या 64,83,064 है, तो वहीं दूसरे नंबर पर भारत 47,54,356 मामलों के साथ है. भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 43,15,687 मामले हैं. चौथे पर रूस 10,53,663 और पांचवे पर पेरु 7,16,670 मामलों के साथ है.