
Viral Video: मोहम्मद रफी की तरह गाना गाकर लड़का बना इंटरनेट सेंसेशन, लोग कह रहे- छोटा रफी..
इंटरनेट ने कई ऐसे लोगों को स्टार बना दिया, जिन्होंने टैलेंट दिखाया और लोगों का दिल जीता. रानू मंडल (Ranu Mondal) ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना गाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और उस गाने की वजह से उनको बॉलीवुड में गाना गाने का मौका मिला. अब एक लड़के ने बिल्कुल मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) के अंदाज में गाना गाया. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उनका गाना सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो चुका है. लोग लड़के को छोटा रफी कहकर बुला रहे हैं.
यह भी पढ़ें
इंडोनेशियाई फैन्स ने 'बोलें चूड़ियां' सॉन्ग पर किया ज़बरदस्त डांस, करीना बनी लड़की ने मचाया धमाल - देखें Video
Eng vs Aus: जोफ्रा आर्चर ने सीने पर डाली गेंद, बल्ला भी घूमा, लेकिन हारा हुआ मैच जीत गया इंग्लैंड - देखें Video
सुशांत सिंह राजूपत का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, मस्ती में 'इक वारी आ' गाने पर डांस प्रैक्टिस करते आए नजर
जुदीश राज नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'इस लड़के का नाम सौरव किशन वो कोझिकोड के रहने वाले हैं. लोकल एरिया में लोग उन्हें छोटा रफी के नाम से जानते हैं.' उनका गाना सुनकर लोग हैरान रह गए. यूजर्स को लग रहा था कि वो नहीं बल्कि मोहम्मद रफी ही यह गाना गा रहे हों. लोगों को सौरव की आवाज बहुत पसंद आ रही है.
देखें Video:
This boy is Saurav Kishen from Kozhikode. He is locally known as Chota Rafi@ProsaicView@minicnair@ranjonapic.twitter.com/o7vjm6OD7w
— Judish Raj (@JudishRaj) September 11, 2020
इस वीडियो को 11 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही करीब 40 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जुदीश राज ने उनका एक और वीडियो शेयर किया, जहां वो 'चौदहवी का चांद' सॉन्ग गा रहे हैं.
Chaudavin ka Chand by Saurav pic.twitter.com/CIxP0R98tX
— Judish Raj (@JudishRaj) September 11, 2020
लोगों को उनका गाना बहुत पसंद आया. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
bahut hi zyada sundar. Ekdum Rafi Saheb ki yaad aa gayi. अप्रतिम https://t.co/IWfgrIpOce
— Mrityunjay Tiwari (@mrityunjayt) September 12, 2020
OMG OMG OMG wow #MdRafihttps://t.co/ayuwcFJ3o2
— Mussharat Naaz (@MussharatN) September 12, 2020
सौरव ने रफी नाइट्स 2019 में भी परफॉर्म किया था. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.