
दिल्ली में अब तक कोरोना के 2,21,533 मामले आ चुके है (फाइल फोटो)
खास बातें
- दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2,21,533 तक पहुंचे
- पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 3374 लोग ठीक हुए
- दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 28,641 है
Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों में आया तेजी का दौर थम नहीं रहा है.पिछले 24 घण्टे में यहां कोरोना संक्रमण के 3229 मामले (New Corona Cases In Delhi) सामने आए हैं, इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना के कुल मामले 2,21,533 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घण्टे में 26 मरीजों की मौत हुई और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कारण कुल मौत का आंकड़ा 4770 तक पहुंच गया है. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घण्टे में 3374 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,88,122 लोग ठीक हुए. बीते 24 घण्टे में हुए 44,884 टेस्ट हुए जिसमें 9859 RT-PCR और 35025 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 7.19 फीसदी और रिकवरी रेट 84.91 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 12.91 फीसदी और कोरोना डेथ रेट- 2.15 फीसदी है.
'अपनी जान खुद बचाइए, PM मोर के साथ व्यस्त हैं' राहुल गांधी ने कसा तंज
देश की राजधानी में अब तक कोरोना के एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या 28,641 है, इसमें होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 16,568 है. दिल्ली में अब तक कुल 21,84,316 टेस्ट हुए.उधर, भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 48 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे (रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक) में देश में 92,071 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ अब तक कुल 48,46,427 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 1136 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई जबकि इस दौरान, 77,512 मरीज़ बीमारी को मात देने में कामयाब हुए हैं.
संसद सत्र शुरू : मास्क पहने, पोली-कार्बन शीट के पीछे दिखे सांसद : 10 बातें...
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना कोरोना रिकवरी रेट 77.99 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मरीज़ का आंकड़ा 20.35 फीसदी पर है. डेथ रेट 1.64 प्रतिशत है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 9.40 प्रतिशत दर्ज किया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90,000 से ज्यादा नए COVID-19 मामले सामने आ रहे हैं.
लोकसभा और राज्यसभा के 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए