मानसून सत्र से पहले PM के बयान पर बोले कपिल सिब्बल- पूरा देश जवानों के साथ, लेकिन आपकी नीतियों...

सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने हमेशा की तरह अपना पारंपरिक संबोधन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सांसद एकजुट होकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़े हैं.

मानसून सत्र से पहले PM के बयान पर बोले कपिल सिब्बल- पूरा देश जवानों के साथ, लेकिन आपकी नीतियों...

पीएम मोदी के बयान पर कपिल सिब्बल का निशाना. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • संसद सत्र के पहले पीएम का संबोधन
  • उनके बयान पर कपिल सिब्बल का निशाना
  • सरकार की नीतियों और फैसलों पर उठाया सवाल
नई दिल्ली:

संसद में सोमवार से मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने निशाना साधा है. दरअसल, सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने हमेशा की तरह अपना पारंपरिक संबोधन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सांसद एकजुट होकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़े हैं.

इसपर कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर लिखा कि 'पीएम कहते हैं: उम्मीद है कि संसद एक साथ यह संदेश देगा कि देश जवानों के साथ खड़ा है. जवाब: देश का हर नागरिक जवानों के साथ खड़ा है. हम उन्हें सैल्यूट करते हैं. लेकिन पीएम की नीतियों और फैसलों के पीछे? मुझे संदेह है.'

बता दें कि पीएम मोदी ने कोविड-19 के बीच शुरू हो रहे मानसून सत्र के पहले अपने संदेश में कहा कि 'आज जब हमारे सेना के वीर जवान सीमा पर डंटे हुए है बड़े हिम्मत, जज्बे और बुलंद हौसले के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डंटे हुए हैं. कुछ समय के बाद बर्फ वर्षा भी शुरू होगी. जिस विश्वास के साथ वे खड़े है, सदन के सभी सदस्य एक भाव से, एक संकल्प से ये संदेश देंगे कि सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है. संसद और संसद सदस्यों के माध्यम से खड़ा है. यह मजबूत संदेश भी यह सदन देगा, सभी माननीय सदस्य के माध्यम से  देंगे. ऐसा मेरा विश्वास है.'

पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना के बीच में शुरू हुए मॉनसून सत्र को लेकर सभी सांसदों का मानना है कि कोविड है तो कर्तव्य भी है और वो इसके लिए सभी सांसदों को बधाई देते हैं.

Video: संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी- कोरोना भी है और कर्तव्य भी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com