


लखनऊ: कोरोना संकट के बीच लंबे इंतज़ार के बाद अब स्कूल खुलने के दिन करीब आ गए हैं। अगले सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूलों को दोबारा खुलने की अनुमति दे दी गयी है। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। जिसका पालन स्कूली छात्रों, टीचरों और स्कूल प्रबंधन को करना होगा।
स्कूली छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी
अनलॉक 4 के तहत 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुल जाएंगे। बच्चे 23 मार्च के बाद अब करीब 5 महीने बाद स्कूल जा सकेंगे। हलांकि कोरोना संकट के चलते छात्रों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने नियमों को लेकर भी सख्ती बरती है। कोरोना काल में स्कूली शिक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है। आज केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों के लिए गाइडलाइन का भी एलान कर दिया।
इन नियमों का करना होगा पालन
– स्कूलों में छात्रों -टीचरों और स्टाफ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ख़ास ख्याल रखना होगा।
– क्लास में सिटिंग अरेंजमेंट बदला जाएगा। हर छात्र छह फिट की दूरी पर बैठेगा। इसलिए कुर्सी-मेज की दूरी 6 फीट होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : मंदिरों में पूजा कराने वाले पंडितों पर हुआ ये एलान, सरकार के इस फैसले से झूम उठेंगे
– कक्षा में अन्य जरूरी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
– पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और टीचर्स को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
– छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी।
– नये नियम के मुताबिक, सभी को तत्काल परिसर में वापस नहीं बुलाया जाएगा।
-कॉलेजों में लैब खुली होंगी।
– प्रशिक्षु छह फीट की दूरी से उपकरण इस्तेमाल करेंगे।
– कॉलेजों और स्कूलों में स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।
– स्कूलों में होने वाली सुबह की असेंबली की अनुमति नही होगी।
– छात्र आपस में कोई चीज शेयर नहीं कर पाएंगे
9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र जाएंगे स्कूल
फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने का विकल्प दिया गया है। हालांकि अगर वे चाहे तो ऑफलाइन कक्षाओं में भी पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें : LAC में हारा चीन: जंग में खाई भारत से मार, अहम चोटियों पर आर्मी का कब्जा
स्कूल केवल उन छात्रों के लिए खुलेंगे जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच नहीं है या अन्य कोई का समस्या है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App