
kangana saree (file photo)


बॉलीवुड पंगा गर्ल कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच इन दिनों काफी गहमागहमी चल रही हैं। ट्विटर वार से शुरू हुई जंग ने आज ये भयानक रूप ले लिया हैं। जिसके चलते कंगना का ड्रीम ऑफिस BMC द्वारा तोड़ा गया। कंगना ने भी पलट वार किया और बताया दिया वह किसी से डर कर चुप बैठने वालों में से नहीं। अब कंगना, महाराष्ट्र सरकार आरपार की लड़ाई पर उतर आई हैं।
सपोर्ट में बॉलीवुड स्टार्स
इस माहौल में बॉलीवुड के कुछ ही लोग कंगना को सपोर्ट करते नज़र आए तो दूसरी तरफ उनके फैन्स ने भी उनको सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। इसका जीता जागता सबूत आप खुद ही देख लीजिए। सूरत के इस फैन ने कंगना के सपोर्ट में ऐसा काम कर दिया की सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। सूरत के एक बड़े कपड़ा व्यापारी ने कंगना को सपोर्ट करने के लिए उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के पोस्टर का इस्तेमाल किया है और साड़ी के पल्लू पर इंग्लिश में लिखा है ‘I Support Kangana Ranaut.’
यह भी पढ़ें: AIIMS में भर्ती अमित शाह: अस्पताल ने जारी किया बयान, कहा इसलिए हुए एडमिट
सूरत से मिला सपोर्ट
एक मीडिया इंटरव्यू से बातचीत में सूरत के कपड़ा व्यापारी पुरुषोत्तम झुनझुनवाला उर्फ छोटू भाई ने बताया कि यह पूरा देख देख रहा हैं की महाराष्ट्र सरकार कैसे कंगना रनौत को प्रेषण कर रही हैं। उन्होंने ने बताया कि उनका काम औरतों के लिए साड़ियां बनाना और बेचना है तो ऐसे में वो अपने तरीके से कंगान को सपोर्ट कर रहे हैं। इसलिए कंगना को सपोर्ट करते हुए उनकी फोटो छपी हुई साड़िया बनाई हैं।’ पुरुषोत्तम ने आगे बताया कि ये साड़ियां परसों ही बनकर तैयार हुई हैं। लेकिन जिस तरह से दुकानदारों में इसे लेकर उत्सुकता है, लगता है कि कुछ दिनों में इसकी डिमांड जरूर बढ़ेगी, बाकि ये साड़ी मार्केट में कितनी बिकती है या नहीं बिकती है ये तो वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें: LAC में युद्ध का ऐलान: सीमा पर तैनात भारत-चीन सेनाएं, पूरी हुई तैयारियां
राज्यपाल भगत सिंह से मुलाकात
आपको बता दें , की कंगना और शिवसेना के बीच जम कर मुठभेड़ चल रही हैं। जिसमें कंगना को करणी सेना का पूरा समर्थन मिल रहा है। वही ख़बरों की माने तो कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से रविवार को मुलाकात करने वालीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कंगना रनौत राज्यपाल के सामने बीएमसी द्वारा उनके दफ्तर को तोड़े जाने और सुरक्षा के संबंध में अपनी बात रख सकती हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App