नेहा धूपिया ने दिया अपने शो में आने का निमंत्रण, तो अभिषेक बच्चन बोले- बख्श दीजिए...

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपने शो में आने के लिए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को निमंत्रण दिया, लेकिन जूनियर बच्चन ने मना कर दिया.

नेहा धूपिया ने दिया अपने शो में आने का निमंत्रण, तो अभिषेक बच्चन बोले- बख्श दीजिए...

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने यूं दिया रिप्लाई

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपने शो पॉडकास्ट 'नो फिल्टर नेहा' को लेकर भी खासी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने एक यूजर की रिक्वेस्ट पर अपने शो के पांचवे सीजन में आने के लिए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को आमंत्रित किया. नेहा धूपिया के इस शो में सेलेब्स अपने राजों से परदा उठाते हैं. हालांकि, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने उनके निमंत्रण को बहुत प्यार से ठुकरा दिया है.

प्रकाश राज ने कंगना रनौत को लेकर शेयर किया मीम, लोगों के यूं आ रहे रिएक्शन

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) से एक यूजर ने रिक्वेस्ट करते हुए ट्वीट किया था: "नेहा धूपिया प्लीज नो फिल्टर नेहा पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लाएं. वह सबसे मशहूर स्टार्स में से एक हैं. हम उन्हें सुनना पसंद करेंगे." यूजर के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए नेहा धूपिया ने लिखा: "मुझे ऐसा करना बहुत अच्छा लगेगा. अभिषेक को मैंने पर्सनली रिक्वेस्ट करके बुलाया है, लेकिन अब सार्वजनिक रूप से आपको इन्वाइट करती हूं."

कंगना रनौत का पुराना Video वायरल, बोलीं- 'एक बार ड्रग एडिक्ट बन गई थी'

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के आमंत्रण पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने लिखा:  "बुद्धि और नो फिल्टर- दो अलग-अलग चीजें हैं. बख्श दीजिए." अभिषेक बच्चन ने इस तरह उनके शो में आने पर जवाब दिया. बता दें कि नेहा धूपिया के शो पर करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह, रैपर बादशाह, विक्की कौशल और कटरीना कैफ जैसे लोग आ चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धनाश्री वर्मा ने 'जिने मेरा दिल लुटेया' गाने पर किया जबरदस्त डांस, युजवेंद्र चहल की मंगेतर का Video वायरल

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने 'ब्रीद' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया है. उनकी वेब सीरीज को खूब सराहना भी मिली. अभिषेक के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'रिफ्ययूजी' से हुई थी. फिल्‍म बॉक्‍स आफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन अभिषेक के काम को लोगों ने सराहा. अभिषेक बच्चन को फिल्‍म 'युवा', 'धूम', 'बंटी, 'गुरू' और बबली' सरीखी फिल्‍मों में शानदार अभिनय के लिए याद किया जाता है.