
अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
Crime In Delhi : पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में बेख़ौफ़ बदमाशों ने कार सवार के ऊपर दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए. पुलिस को शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
वारदात रविवार करीब डेढ़ बजे की है, जब एक सफेद रंग की पोलो कार को रुकवाकर 3 बदमाशों ने कार के दोनों तरफ से 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की जिसमें 7 गोलियां कार सवार को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के दयालपुर में फायरिंग में 2 की मौत, बदमाश फरार, पुलिस को गैंगवार की आशंका
कार सवार वारदात के वक्त स्वामी दयानंद मार्ग से गुजर रहा था और जैसे ही वह रेड लाइट पर रुका, बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज़ सुनते ही लोग दहशत में आ गए.
मृतक की पहचान योगेश के तौर पर हुई जो दिल्ली के दक्षिणपुरी का रहने वाला था. योगेश की दक्षिणीपुरी में कार वर्कशॉप है. पुलिस के मुताबिक मृतक पर भी हत्या समेत कुछ और केस दर्ज हैं, इसलिए हो सकता है किसी पुरानी रंजिश या गैंगवार में हत्या हुई हो.
पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, हालांकि अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.