दिल्ली पुलिस ने ठगी के पैसे जमा करने के लिए बैंक अकाउंट किराए पर लेने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो ठगी के पैसे जमा कराने के लिए लोगों के बैंक अकाउंट किराये पर लेता था और अकॉउंट होल्डर को इसके बदले 20 प्रतिशत कमीशन देता था.

दिल्ली पुलिस ने ठगी के पैसे जमा करने के लिए बैंक अकाउंट किराए पर लेने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो ठगी के पैसे जमा कराने के लिए लोगों के बैंक अकाउंट किराये पर लेता था और अकॉउंट होल्डर को इसके बदले 20 प्रतिशत कमीशन देता था. ये वो गैंग है जो ठगी को कुछ इस तरीके से अंजाम देता था कि पीछे कोई सबूत न छूट जाए,लेकिन जब इन गैंग ने सीबीआई के एक अधिकारी के ही साथ ठगी कर ली तो उसकी शिकायत कई महीने की जांच के बाद ये गैंग पकड़ा में आया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: नकली घी बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

फिलहाल इस गैंग से जुड़े 3 लोग मनीष गुप्ता ,आशीष और अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है.मनीष गैंग का मास्टरमाइंड है,पुलिस के मुताबिक इस गैंग के लोगों ने एक कॉल सेंटर खोला हुआ था. गैंग के लोग कॉल सेंटर से किसी भी क्रेडिट कार्ड होल्डर को फोन करते. कहते कि आपके क्रेडिट कार्ड के पॉइंट हैं आपको गिफ्ट मिलेगा. गिफ्ट देने के नाम पर किसी अकॉउंट में सिक्योरिटी मनी जमा कराते. गैंग ने ठगी का पैसा जमा कराने के लिए कई लोगों के बैंक अकॉउंट किराये पर लिए थे.

अकॉउंट होल्डर को इसके बदले 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था. पुलिस ने इस मामले में गैंग के मास्टरमाइंड मनीष गुप्ता और किराये पर अपना अकॉउंट प्रयोग करवाने के आरोप में अभिषेक और आशीष को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के अलग अलग 8 बैंक अकॉउंट में जमा 60 लाख रुपये सीज़ कर लिए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें: दिल्ली में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला शख्स गिरफ्तार, कई मामलों में है आरोपी

गैंग के पास से फ़र्ज़ी दस्तावेजों  पर लिए सिमकार्ड मिले हैं जिनसे ये लोगों को फोन करते थे,कई एटीएम कार्ड मिले हैं,इस मामले में हरिओम ,रमन और गुरुचरण नाम के आरोपियों की तलाश की जा रही है, जो मनीष को लोगों के क्रेडिट कार्ड का डेटा देते थे.