
दिल्ली के इंद्रलोक में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिल रही है. तीन मंजिला इमारत में लगी आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. यह आग इंद्रलोक के शहजादा पार्क की दुकान में लगी है. जिस इमारत में आग लगी है, उसके दोनों तरफ बिल्डिंगें दिखाई दे रही हैं, वहां से बाहर निकलने का रास्ता भी एक ही नजर आ रहा है. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के वाहन आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
गौर हो कि कुछ महीनों पहले दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसके कई मजदूरों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद फैक्ट्रियों के बनाए गए नियमों की नए सिरे से चर्चा हुई थी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com