प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना किट घोटाले को लेकर बोला हमला, कहा-'' घोटाले करने में सरपट भाग रही योगी सरकार''

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस किट (Coronavirus Kit Scam) घोटाले को लेकर योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर हमला बोला है.

प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना किट घोटाले को लेकर बोला हमला, कहा-'' घोटाले करने में सरपट भाग रही योगी सरकार''

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस किट (Coronavirus Kit Scam) घोटाले को लेकर योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर हमला बोला है.  प्रियंका ने ट्वीट किया, ''आपदा के समय आम जनता के लिए बनी योजनाओं में, भत्तों में कटौती करने वाली भाजपा सरकार घोटाले करने में सरपट भाग रही है. नतीजा है कि आज यूपी के लगभग हर जिले में कोरोना किट घोटाले का आरोप लग रहा है.  यूपी कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि घोटालेबाजों को बचाना बंद करे.''

बता दें कि प्रियंका ने यूपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का वीडियो भी ट्वीट किया है. यूपी कांग्रेस का कहना है, ''योगी सरकार के अधिकारियों द्वारा लगभग हर जिले में  कोरोना किट में घोटाला किया गया है. यह घोटाला करोड़ों रुपए का किया गया है. योगी सरकार घोटालेबाजों को बचाने का काम कर रही है.''

यह भी पढ़ें: महामारी के बीच UP में कोरोना किट घोटाला, तय कीमत से पांच गुना ज्यादा दामों पर खरीदने के आरोप

इससे पहले कल भी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कथित घोटालों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में पहले घोटाले किए जा रहे हैं, फिर सख्ती का नाटक करके उन्हें दबा दिया जा रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रियंका ने शुक्रवार को किए गए अपने इस ट्वीट में लिखा, 'न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उप्र में कोरोना किट खरीदी में घोटाला हुआ है. क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं? PPE किट घोटाला, 69K घोटाला, बिजली घोटाला.. पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना...अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ खत्म..'

यूपी में कोविड किट घोटाला