
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस किट (Coronavirus Kit Scam) घोटाले को लेकर योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्वीट किया, ''आपदा के समय आम जनता के लिए बनी योजनाओं में, भत्तों में कटौती करने वाली भाजपा सरकार घोटाले करने में सरपट भाग रही है. नतीजा है कि आज यूपी के लगभग हर जिले में कोरोना किट घोटाले का आरोप लग रहा है. यूपी कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि घोटालेबाजों को बचाना बंद करे.''
आपदा के समय आम जनता के लिए बनी योजनाओं में, भत्तों में कटौती करने वाली भाजपा सरकार घोटाले करने में सरपट भाग रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 12, 2020
नतीजा है कि आज यूपी के लगभग हर जिले में कोरोना किट घोटाले का आरोप लग रहा है।
यूपी कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि घोटालेबाजों को बचाना बंद करे। https://t.co/jkEaeH7a0l
बता दें कि प्रियंका ने यूपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का वीडियो भी ट्वीट किया है. यूपी कांग्रेस का कहना है, ''योगी सरकार के अधिकारियों द्वारा लगभग हर जिले में कोरोना किट में घोटाला किया गया है. यह घोटाला करोड़ों रुपए का किया गया है. योगी सरकार घोटालेबाजों को बचाने का काम कर रही है.''
यह भी पढ़ें: महामारी के बीच UP में कोरोना किट घोटाला, तय कीमत से पांच गुना ज्यादा दामों पर खरीदने के आरोप
इससे पहले कल भी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कथित घोटालों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में पहले घोटाले किए जा रहे हैं, फिर सख्ती का नाटक करके उन्हें दबा दिया जा रहा है.
प्रियंका ने शुक्रवार को किए गए अपने इस ट्वीट में लिखा, 'न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उप्र में कोरोना किट खरीदी में घोटाला हुआ है. क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं? PPE किट घोटाला, 69K घोटाला, बिजली घोटाला.. पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाला दबाना...अजीब दास्ताँ है ये, कहाँ शुरू कहाँ खत्म..'