
Coronavirus India Live Updates: देश में Covid-19 से ठीक होने वालों की संख्या भी 36 लाख पार हुई
Coronavirus India Updates : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,59,984 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 97,570 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 1201 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. अब तक 36,24,196 मरीज ठीक हो चुके हैं और 77,472 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 77.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.94 प्रतिशत है. 11 सितंबर को 10,91,251 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 5,51,89,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus India Latest Live Updates:
रिकवरी रेट- 77.77 %
मिज़ोरम में #COVID19 मामलों की कुल संख्या 1,379 हो गई है जिसमें 589 सक्रिय मामले और 790 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं: राज्य सरकार pic.twitter.com/HLjfcZwYSp
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2020
आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली-द्वारका सेक्टर 21)पर मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू होने के साथ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुली हैं। सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) pic.twitter.com/9x6pqfvjiP
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2020
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और इस महामारी के 281 नये मामले सामने आये है. उप सिविल सर्जन डा. रामभगत के अनुसार इस महामारी के मामलों की संख्या अब 15 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.