यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से पटरी पर दौड़ेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेन

आज (शनिवार) से 80 नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं. इनके लिए आरक्षण गुरुवार से शुरू हुआ था.

यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से पटरी पर दौड़ेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेन

रेलवे पहले से ही 230 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आज से शुरू 80 नई स्पेशल ट्रेन
  • पहले से चल रहीं 230 स्पेशल ट्रेनें
  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हैं वीके यादव
नई दिल्ली:

आज (शनिवार) से 80 नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं. इनके लिए आरक्षण गुरुवार से शुरू हुआ था. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव (VK Yadav) ने बताया कि पहले से ही 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यह ट्रेनें अतिरिक्त शुरू की जा रही हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए वीके यादव ने कहा, '12 सितंबर से 40 जोड़ी नई विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. हम ये समीक्षा कर रहे हैं कि कौन सी ट्रेन के लिए ज्यादा बुकिंग कराई जा रही है ताकि हम उसी रूट पर दूसरी ट्रेन शुरू कर सकें, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.'

उन्होंने आगे कहा कि इन 80 ट्रेनों को प्रवासी मजदूरों के काम पर लौटने की दिशा में तय किया गया है. ज्यादातर ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के रिवर्स रूट पर चलाई जा रही हैं. फिलहाल रेलवे ट्रेनों की उपलब्धता पर नजर बनाए हुए हैं और मांग के अनुसार और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. उन्होंने कहा, '230 ट्रेनों में से 12 की मांग सबसे कम है. हम उन्हें चला रहे हैं लेकिन हमने कोचों की संख्या कम कर दी है.'

अब प्रवासी श्रमिकों को वापस जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग, पेट्रोलियम मंत्री ने लिखी चिट्ठी

वीके यादव ने कहा कि 230 ट्रेनों में 80 से 85 फीसदी ही बुकिंग की जा रही है. नई ट्रेनों के चयन के दौरान रेलवे राज्य सरकारों से भी बात करता है. परीक्षार्थियों के लिए ट्रेन चलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम राज्य सरकारों के आग्रह के बाद परीक्षा व अन्य कारणों के लिए किसी भी समय पर ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: अलीगढ़ में स्पेशल ट्रेन के लिए उमड़ा हुजूम



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)