
प्रतीकात्मक तस्वीर
कई राज्यों में पोंजी घोटाले के जरिये अच्छा रिटर्न देने का वादा कर हजारों लोगों से करीब 42,000 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश की मैसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड नामक निजी कंपनी के निदेशकों संजय भाटी और राजेश भारद्वाज के रूप में की गई है. उन्हें दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें
यूपी : गांव के लोगों ने पकड़ा 8 फुट लंबा मगरमच्छ, छोड़ने के लिए मांगी 50,000 रु. की फिरौती
यूपी: ज्वेेलरी स्टोर में 'अनोखे' अंदाज में लूट, मास्क पहने लुटेरे पहुंचे, हाथ सैनिटाइज किए और.. देखें VIDEO
कथित घोटालों को लेकर योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला- अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म....
पुलिस ने बताया कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर में पंजीकृत थी. कई पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिन्होंने आरोप लगाया था कि भाटी की कंपनी ने उन्हें धोखा दिया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) डॉ. ओपी मिश्रा ने दोनों के काम करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया कि किसी तरह से आरोपी पीड़ितों को जाल में फंसाते थे.
जामताड़ा से चल रहा खेल, ठगी के पैसों से भरे जा रहे थे लोगों के बिल; दिल्ली पुलिस ने 2 को पकड़ा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)