Coronavirus India Live Updates: देश में Covid-19 से ठीक होने वालों की संख्या भी 36 लाख पार हुई
Coronavirus India Updates : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,59,984 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 97,570 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 1201 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. अब तक 36,24,196 मरीज ठीक हो चुके हैं और 77,472 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 77.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.94 प्रतिशत है. 11 सितंबर को 10,91,251 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 5,51,89,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus India Latest Live Updates:
Coronavirus India: 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है. राज्यवार आंकड़े आगे पुष्टि और मिलान का विषय हैं.'
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 739 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 1214 हो गई. वहीं राज्य में 739 नए संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई हैं.
Coronavirus Update India
रिकवरी रेट- 77.77 %
एक्टिव मरीज़- 20.56 %
डेथ रेट- 1.66 %
पॉजिटिविटी रेट- 8.94 %
Coronavirus Update India: करीब 9.50 लाख मामले एक्टिव
देश में कोरोना वाय़रस के करीब 9,58,316 मामले एक्टिव स्टेज में हैं, यानी कि या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर ये डॉक्टर के निर्देशों के चलते होम आइसोलेशन में हैं.
Coronavirus Update India: 24 घंटों में मौत
पिछले 24 घंटे में 1201 की मौत, अब तक कुल 77,472 लोगों की मौत हुई.
Coronavirus Update India: ठीक होने वालों की संख्या भी 36 लाख पार हुई
बीते 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 81,533 मरीज़ ठीक हुए हैं, अब तक 36,24,196 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Coronavirus Update India:24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले
बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 97,570 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1201 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Update India: देश मे कोरोना के कुल मामले 46 लाख पार
देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार हो चुका है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 46,59,984 मामले सामने आ चुके हैं
मिजोरम में संक्रमितों की संख्या हुई 1,379
मिज़ोरम में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,379 हो गई है जिसमें 589 सक्रिय मामले और 790 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं: राज्य सरकार
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली-द्वारका सेक्टर 21)पर मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू होने के साथ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुली हैं। सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 1660 नये मामले राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार रात तक बढ़कर 1207 हो गयी वहीं राज्य में रिकार्ड 1660 नये मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात साढे आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों मौत हुई है. जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1207 हो गयी.
फरीदाबाद में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत, 281 नये मामले सामने आये
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और इस महामारी के 281 नये मामले सामने आये है. उप सिविल सर्जन डा. रामभगत के अनुसार इस महामारी के मामलों की संख्या अब 15 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.
प्रयागराज में कोविड-19 के 353 नए मामले, चार और लोगों की मौत जिले में शुक्रवार को 353 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 13,636 पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. अभी तक प्रयागराज में महामारी से मरने वालों की संख्या 199 है.